सरपंच संघ का चुनाव सम्पन्न विनय सिंह बने सरपंच संघ के अध्यक्ष ।
रीवा । जनपद पंचायत मऊगंज अंतर्गत 82 पंचायतों में सभी निर्वाचित सरपंचों के बाद सरपंच संघ अध्यक्ष के लिए पंचायत स्तर पर सरगर्मियां तेज थी कुछ दिन पहले अमरेश पांडे ग्राम पंचायत सरपंच सलैया रुस्तम को कुछ सरपंचों द्वारा निर्वाचित किया गया था वही अब विनय सिंह ग्राम पंचायत बहेराडाबर को बाकी सरपंचों द्वारा सरपंच को संघ अध्यक्ष चुना गया सरपंच विनय सिंह द्वारा 57 सरपंचों की उपस्थिति का दावा किया गया है आज के सरपंच संघ निर्वाचन में जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष तिवारी समय लाल कोल जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी उपस्थित रहे वहीं दुअसिया पटेल को सरपंच संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया दोनों निर्वाचित अध्यक्षों में से सही या गलत का निर्णय समस्त सरपंचों का निर्णय सर्वमान्य होगा
Tags
#dailynews #newsletter
#news #newschooltattoo
#newshirt #newshop
#newshit #newstyles
#newshow #newspapers
#newsies
#newskin #newsmile
#newsmyrnabeach
#newsongs #newskills
#newstore #newseries