ज़िंदगी से जंग हार गए वरिष्ठ पत्रकार वैभव वर्धन दुबे ।
सुनामी डेस्क । वरिष्ठ पत्रकार वैभव वर्धन दुबे का लंबी बीमारी के बाद चंडीगढ़ के अस्पताल में मंगलवार सुबह 6 बजे निधन हो गया। वह मात्र 48 वर्ष के थे और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। पिछले एक साल से भी अधिक समय से उनकी तबीयत खराब होने के चलते चंडीगढ़ पीजीआई में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान वह मौत से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। मंगलवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कई प्रतिष्ठित चैनलों में काम कर चुके वैभव वर्धन मूल रूप से गाजीपुर जिले के सरैया गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी मां, पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रह चुके वैभव वर्धन ने 'आजतक', 'इंडिया टीवी', 'इंडिया न्यूज' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं।
उनके निधन की सूचना मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षाविदों और सहयोगियों ने गहरा शोक प्रकट किया व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।