आज से तीन दिनों तक बैकों में अवकाश, जानें किस दिन कहां पर बैकों की रहेगी छुट्टी

Bank Holidays: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो ये खबर आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. 29 अप्रैल से लेकर अगले महीने की 1 मई 2025 तक कई जगहों पर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने वाला है. इसकी वजह है परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और महाराष्ट्र दिवस. हालांकि, ये छुट्टियां हर राज्य में अलग हो सकती है, उसकी वजह है आरबीआई का नेगोशिएशब इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट.

भगवान परशुराम जयंती के मौके पर 29 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी है. हालांकि इस दिन सिर्फ शिमला में बैंका का अवकाश है, बाकी जगहों पर सामान्य दिनों की तरफ बैंकों में कामकाज जारी रहेगा.

तीन दिनों तक बैकों की छुट्टी

इसी तरह अगर बुधवार यानी 30 अप्रैल की बात करें तो अक्षय तृतीया के मौके पर बेंगलुरू में बैंकों की छुट्टी है. अक्षय तृतीया को गोल खरीदना भारतीय समाज में अच्छा माना गया है, यही वजह है कि सोने के बढ़े दाम के बावजूद इसकी मांग इस मौके पर काफी बढ़ जाती है.  तीन दिनों तक बैकों की छुट्टी

इसी तरह अगर बुधवार यानी 30 अप्रैल की बात करें तो अक्षय तृतीया के मौके पर बेंगलुरू में बैंकों की छुट्टी है. अक्षय तृतीया को गोल खरीदना भारतीय समाज में अच्छा माना गया है, यही वजह है कि सोने के बढ़े दाम के बावजूद इसकी मांग इस मौके पर काफी बढ़ जाती है.

एक मई को लेबर डे यानी मजदूर दिवस मनाया जाता है और इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है. इस दिन जहां एक तरफ महाराष्ट्र में सभी बैंकों में अवकाश रहता है तो वहीं शेयर बाजार में भी छुट्टी रहती है. एक मई के दिन बेंगलुरू, बेलापुर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, इंफाल, कोलकाता, नागपुर. पटना, पणजी और तिरुवनंतपुर में बैंक की छुट्टी रहेगी. 


पहले से कर लें पता

ऐसे में अगर बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम है तो जरूर पहले पता कर लें नहीं तो आपको ब्रांच जाने के बाद निराश होकर वापस आना पड़ सकता है. हालांकि, बैंक बंद रहने के बावजूद नेट बैकिंग, फोन बैंकिंग से लेकर एटीएम तक सभी सुविधाएं पहले की तरह की सुचारू रुप से चलती रहेंगी.

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095