पहले दिन बॉलीबुड सेलेब्रिटी सुनयना फौजदार के साथ डांडिया प्रेमियों ने किया जमकर गरबा रॉयल पार्क में ।

पहले दिन बॉलीबुड सेलेब्रिटी सुनयना फौजदार के साथ डांडिया प्रेमियों ने किया जमकर गरबा रॉयल पार्क में ।



बिलासपुर में शहर का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव में 30 sep और 01 oct को भी बॉलीबुड सेलेब्रेटी के साथ।

बिलासपुर-: नवरात्र गरबा के पहले दिन बिलासपुर पहुची सुनयना फौजदार के साथ लोगो के जमकर गरबा किया, बारिश की वजह से परेशानियों का कुछ सामना करना पड़ा लेकिन गरबा के जोश के सामने सब फीके रहे। तीन दिन चलने वाले गरबा के इस आयोजन में पहले दिन अचानक दोपहर से ही मौसम ने करवट बदली और शाम तक जमकर बादल बरसे। शाम तक लगा कि मौसम नही खुलेगी मगर 7 बजे के बाद अचानक से मौसम खुला और कार्यक्रम अपने तय समय से देरी से शुरू हुई। ऐसे लगा जैसे गरबा प्रेमी पानी रुकने का ही इंतज़ार कर रहे थे। इधर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही थी वही दूसरी तरफ सब अपनी जगह पर तैयारी गरबा की शुरू कर दिए थे । देखते ही देखते गरबे का मैदान छोटा पड़ने लगा।

.....सुनयना ने जमकर किया डांस

सुनयना ने भारी भरकम भीड़ देखकर खुद को नही रोक पाए और जमकर डांस किया। उन्होंने साथ ही कहा कि उनको बिलासपुर से भरपूर प्यार मिला और वह दुबारा आना चाएँगी। इसके साथ ही उन्होंने सबके साथ सेल्फी भी ली।

...विधायक पहुचे नवरात्र गरबा में।

नगर विधायक शैलेश पांडेय नवरात्र गरबा के पहले दिन शिरकत किये, उन्होंने आयोजन एवं आयोजको की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने गरबे का भी आनंद लिए।

...30 को आएंगी एलीना

दूसरे दिन गरबे के एलीना आयेगी जिनके साथ लोगो को गरबा करने का मौका मिलेगा।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095