मऊगंज जनपद पंचायत के अंतर्गत मऊगंज सभागार में सरपंच संघ का हुआ चुनाव विनय सिंह चौहान बने सरपंच संघ के अध्यक्ष।
वही करीबन 58 सरपंचों की रही उपस्थिति जब सरपंच संघ के अध्यक्ष से सवाल किया गया कि क्या आप सरपंचों की समस्या के लिए आवाज को बुलंद करेंगे तो सरपंच संघ के अध्यक्ष विनय सिंह चौहान ने अपने शब्दों में कहा कि हम सरपंचों के लिए जिला से लेकर ब्लॉक तक और जरूरत पड़ेगी तो हम भोपाल तक सरपंचों के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा