युवकों के बीच झगड़ा, छुड़ाने गई गर्लफ्रेंड की हो गई पिटाई
बिलासपुर । शनिवार की शाम युवती अपने ब्वाय फे्रंड की पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान उसके ब्वायफ्रेंड का दूसरे युवक से विवाद हो गया। इस दौरान बीच-बचाव करने पर युवक ने युवती की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल युवती ने इसकी श्ािकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तोरवा क्षेत्र में रहने वाली युवती बुटिक चलाती है। वह नौ साल से सुरेंद्र गेंदले के साथ रिलेशनसिप में है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि शनिवार की शाम वह अपने ब्वायफें्रड के साथ उसकी पत्नी को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी। इसी दौरान वहां पर स्र्पेश गेंदले मिल गया। स्र्पेश और सुरेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान युवती बीच-बचाव के लिए गई तो स्र्पेश ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पिटाई की। साथ ही उसके सीने के पास मार दिया। मारपीट के बाद युवती ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।