ईंट भट्ठे से सीसीटीवी कैमरे का डिस्क और जाली तार ले गए चोर
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट में चोरों ने ईंट भट्ठे से जाली तार और सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क पार कर दिया। मैनेजर ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दर्रीघाट में रहने वाले राजेंद्र कश्यप जेपी ब्रिक्स के मैनेजर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बरसात के कारण ईंट बनाने का काम बंद है। भट्ठा की देखरेख के लिए गांव के पुनीराम को चौकीदार रखा है। रविवार को चौकीदार खाना खाने के बाद सो रहा था। इस बीच चोरों ने भट्ठे में घुसकर चार बंडल जाली तार और सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क पार कर दिया। इसके साथ ही चोर ट्रैक्टर का नांगर पट्टी भी ले गए थे। मैनेजर ने इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।