बार नवापारा अभ्यारण्य के ग्रामीणों ने जल्द विस्थापन की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन......

बार नवापारा अभ्यारण्य के ग्रामीणों ने जल्द विस्थापन की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन......  

कसडोल। अपनी मूलभूत समस्याओं से ग्रसित हो कर आखिरकार अभ्यारण्य क्षेत्र के वन ग्राम बार के ग्रामीणों द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा ज़िले के कलेक्टर को संयुक्त ज़िला कार्यालय बलौदाबाजार पहुंच वन ग्राम बार के विस्थापन हेतु आज ज्ञापन सौंपा गया।
ग्राम बार के विस्थापन समिति द्वारा ग्राम पंचायत प्रस्ताव एवं समस्त विस्थापित होने वाले परिवारों की सूची कलेक्टर को सौंपे गये । लिखित आवेदन में कहा गया है,कि हम वन ग्राम बार के करीब 400 परिवार इस बारनवापारा अभ्यारण्य से विस्थापन हेतु अपना आवेदन स्थानीय बार नवापारा अभ्यारण्य वन अधीक्षक  को आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र विस्थापन की मांग रखें है, ताकि शासन के एक निर्धारित माप दण्ड में हम सभी 12-13 साल पूर्व यहां के तीन ग्राम नवापारा, लाटादार एवं रामपुर को विस्थापन कराये गये परिवारों की भांती ही लाभान्वित करा कर यथा शीघ्र ही विस्थापन निती के तहत आज की वर्तमान निर्धारित माप दण्ड में विस्थापन कराया जा सके। इससे ना केवल हम समस्त आवेदक परिवारों का जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि यहाँ इन वनों में बड़ी तादात में पाये जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के वन्य जीव जन्तुओं सहित पेड पौधों का भी संरक्षण संवर्धन हो सकेगा। जैसे की उल्लेखित ग्रामों का यहां से अन्यत्र विस्थापन होने से यहां वन्य जीव जन्तुओं को आबाद स्वतंत्र विचरण चारागाह व प्राकृतिक रहवास के लिए विशाल भूखण्ड प्राप्त हो सका है। वही पूर्व में उन विस्थापित परिवारों की तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी इत्यादि तमाम मूलभूत सुविधाओं से हमे जुड़ने का अवसर भी सुलभ हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि आवेदन में लिखित विषयों पर उचित कार्यवाही करते हुए शीघ्र विस्थापन कराया जावें। 
 उक्त आवेदन में वन अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य को पूर्व में प्रस्तुत किये गए समस्त दस्तावेजों की पावतीयों की छाया प्रतियाँ संलग्न किया गया।
आवेदन कर्ताओं में विस्थापन समिति से सुखचंद ध्रुव, राजकुमार दीवान देवनाथ निषाद, ढाकेश्वर कुमार चौहान, बाबूलाल ध्रुव, लल्लूराम ठाकुर ,भागवत सिंह ठाकुर एवं शिव ठाकुर उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095