सुनामी समाचार । जिला भाजपा की बैठक संपन्न पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल शामिल हुए ।
बलौदाबाजार। भारतीय जनता पार्टी जिला बलौदा बाजार के समन्वय समिति एवं जिला कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय बलौदा बाजार में आज संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अभ्यागत के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी शामिल हुए सर्वप्रथम श्री अग्रवाल जी एवं अतिथियों द्वारा भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रदेश भाजपा एक कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने बताया कि आगामी 9 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है वे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में राधा 11:00 बजे से समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं की बैठक लेकर संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में उनसे प्रत्यक्ष रूप से चर्चा करेंगे इसलिए अभी से हम सबको आवश्यक तैयारी में जुट जाना है आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी रायपुर संभाग के प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री भूपेंद्र सवन्नी, जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री गुहाराम अजगले,रायपुर के सांसद श्री सुनील सोनी, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर सनम जांगड़े बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री राजेश अवस्थी भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री सूर्यकांत राठौर, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री सुरेंद्र पाटनी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ अजय राव, श्री टेसूलाल धुरंधर, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश चंद्राकर, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री ओम प्रकाश चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्री दुर्गा महेश्वर, सत्यभामा साहू, जिला महामंत्री श्री सुभाष जालान,श्री आलोक अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष श्री सेवक वर्मा, जिला मंत्री श्री राजकुमार साहू, श्री कृष्णा अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष श्री तेजराम वर्मा, श्री मदन साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी श्री धीरज मिश्रा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम गौस, कसडोल भाजपा मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार पटेल, दक्षिण पलारी मंडल के अध्यक्ष श्री महेंद्र साहू, पलारी मंडल के अध्यक्ष श्री नंद कुमार वर्मा, लवन मंडल के अध्यक्ष श्री विजय यादव, बलौदा बाजार ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष श्री डोमन लाल वर्मा, शहर मंडल अध्यक्ष श्री संकेत शुक्ला, पलारी मंडल के महामंत्री श्री पवन वर्मा, दक्षिण पलारी मंडल के महामंत्री श्री डागेश्वर वर्मा पप्पू सहित सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री जिले के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री, संयोजक, सहसंयोजक एवं जनप्रतिनिधिगण भारी संख्या में उपस्थित थेl