Sunami News / Mukesh tiwari //
भूमाफियाओं का नगर निगम क्षेत्र में साम्राज्य,, जिला प्रशासन क्यों है मौन,,
जिले में अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन ने लगा रखा है रोक,, बावजूद इसके सिरगिट्टी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध प्लाटिंग,,
बिलासपुर जिला मुख्यालय से लगा हुआ नगर निगम क्षेत्र सिरगिट्टी मेन रोड पर अबैध प्लाटिंग का खेल जोरो पर चल रहा है। राजस्व अधिकारी से लेकर भूमाफिया तक मालामाल हो रहे है।
बिलासपुर के सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 10 खसरा नंबर 593 में खुलेआम जमीन को टुकड़े में बेचने का खेल धड्डले से चल रहा है । भूमाफिया इस जमीन को बिना टीएनसी और रेरा के अनुमति के बिना ही ऊंची कीमत में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है। वही पटवारी ने पूरे मामले की लिखित जानकारी एसडीएम तहसीलदार को देने की बात कही है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वही अब देखना होगा कि राजस्व विभाग क्या करवाही करता है। किसी ने सच ही कहा है कि बाप न बड़ा भैया, सबसे बड़ा रुपैया,, यह कहावत भूमाफियायो पर सटीक बैठता हुआ नजर आ रहा है।