बिलासपुर । सड़क हादसे में घायल प्रधान आरक्षक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। सकरी के उसलापुर में रहने वाले रामनाथ डहरिया प्रधान आरक्षक थे। उनकी पोस्टिंग बेलगहना चौकी में थी। हाल में उनका प्रमोशन एएसआइ के पद पर हुआ था। शुक्रवार की शाम वे ट्रेनिंग में रायपुर जाने के लिए निकले थे। भरनी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।
इससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर घायल को अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे स्वजन उन्हें लेकर मंगला चौक स्थित निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।