रविवार सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास 15 फटाफट खबरे

रविवार सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की खास 15 फटाफट खबरे


👇(1)
*भाजपा सरकार के सांसद जनार्दन मिश्रा के आदेश को रीवा जिले में हवा हवाई कर रहे हैं अधिकारी*

*जिले की आम जनता सांसद से करती है सवाल बेरोजगारी बढ़ती जा रही है*

*किसान आवारा पशुओं के आतंक से बर्बाद होते जा रहे हैं आम जनता महंगाई के बोझ से लदे हुए नजर आ रहे हैं*

👇(2)
*मऊगंज विधानसभा में आज आप पार्टी के उमेश त्रिपाठी द्वारा निकाली गई रैली*

*जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक से जिला तक के पदाधिकारी भी रहे शामिल* 

*वही जब उमेश त्रिपाठी से चर्चा किया गया तो उमेश त्रिपाठी द्वारा कहा गया* 

,*कि घुरेहटा से और हनुमना के अंतिम छोर तक जहां जहां भगवान का प्राचीन काल मंदिर है उसमें जाकर मत्था टेक कर प्रसाद चढ़ाएंगे* 

👇(3)
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज सिविल हॉस्पिटल में बिल्डिंग तो खड़ी नजर आ रही है*

 *लेकिन इस बिल्डिंग के आधार पर मऊगंज सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर और महिला विशेषज्ञ की विशेष कमी*

 *के वजह से आम जनता बीमारियों से जूझ रहे हैं अब सवाल इस बात का है कि जब मऊगंज में इतनी बड़ी बड़ी बिल्डिंग तो तैयार हो गई* 

*लेकिन डॉक्टरों के अभाव से आम जनता एवं गर्भवती महिला दर-दर भटकती हुई नजर आ रही है*

👇(4)
*जिले में हर ब्लॉकों में नए सरपंच होते ही कई पंचायतों का लगा है विवाद* 

*जिसके वजह से पंचायतों के विकास में पड रहा रोड़ा वही जब नईगढी सीओ से इस बारे में चर्चा किया गया तो नईगढ़ी सीओ  गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*

👇(5)

*रीवा जिला में नल जल योजना जल मिशन के तहत पंचायत एवं गांवो को पानी की समस्या दूर करने के लिए सरकार द्वारा एक बेहतर योजना तो संचालित की है* 

*लेकिन ठेकेदार के हाथों चढ़ी बली क्योंकि कई पंचायत एवं गांवों में टंकी और पाइप तो बिछा दी गई है लेकिन आज तक आम जनता को पानी नसीब नहीं हुआ* 

*वही मिली जानकारी के अनुसार कुछ जगहों पर तो केवल पाइप ही पड़ी दिख रही है*

👇(6)

*रीवा जिला का के अंतर्गत मऊगंज हनुमाना नईगढ़ी में माइनर विभाग के इंस्पेक्टर की*

*मनमानी के वजह  से जिसके पास रजिस्ट्रेशन नहीं है इसके बावजूद भी बड़े धड़के के साथ गिट्टी बालू पर आम जनता को लगा रहे चूना*

👇(7)
*गाड़ा से लेकर मुदरिया मोड़ तक ओवरब्रिज बनाया जाएगा*

*डिवाइडर वाली रोड जो अभी हाल ही में बनी है उसे भूमिगत कर दिया जाएगा और भारी वाहन वर्जित रहेंगे, भारी वाहनों के लिए माचे की पहरी तरफ से 6 लेन हाइवे बनाया जाएगा*
👇(8)
*मरीजों के लिए सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के साथ साथ हर गांव के लिए कम से कम 1 एम्बुलेंस अलॉट होगी*

*अभी दर्जा प्राप्त मंत्री से के द्वारा इतने ही विकास कार्यों की जानकारी मिली है,  कुछ विकास कार्यों की जानकारी गुप्त रखी गई   है*
👇(9)
*मऊगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरा के सरपंच ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से अपने पंचायत के विकास के लिए  की माँग* 

*मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री से ग्राम पंचायत पकरा के सरपंच ने अपने पंचायत के विकास के लिए कई  मांग की और साथ में आवेदन देकर दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल से पंचायत के विकास कार्यों के लिए राशि की की मांग*

👇(10)
*रीवा जिले के करीबन सभी ब्लॉकों में मृदा प्रशिक्षण की लाखों लाख की बिल्डिंग बनी होती जा रही है खंडाहर* 

*जबकि मिली जानकारी के अनुसार मृदा प्रशिक्षण जो बिल्डिंग बनी है वह अन्य दाताओं के मिट्टी परीक्षण के लिए बनाई गई थी*

 *लेकिन अन्य दाताओं के हक में नहीं आई  वल्की बिल्डिंग खंडहर होती दिख रही है*

👇(11)
*मऊगंज रजिस्ट्री ऑफिस में अगर सीसीटी कैमरा लग  जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है*
* *क्योंकि अन्नदाता रूसुम कम की पर्ची तो  कटती है परंतु अन्नदाता की जेब होती  ढीली* 

*और वही जब किसानों से चर्चा किया गया तो किसानों ने कहा कि मऊगंज का सब नक्शा तो बदल रहा है* 

*लेकिन उप पंजीयन मऊगंज आज भी एकांत में लगाई जाती है और सीसीटी कैमरा नहीं लगा होने के वजह से अन्नदाता ओं की जेब ढीली करनी पड़ती है*

👇(12)
*मऊगंज पुलिस ने चाक मोड़ के समीप चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान एक  दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ हुई चलानी कार्यवाही*

*रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल व एसडीओपी नवीन दुबे के मार्गदर्शन में* 

*अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिना नंबर एवं बाइक में तीन सवारी करते पाए जाने वाले के खिलाफ थाना प्रभारी श्रोता मौर्या ने*

 *अपने स्टाफ के साथ चाक मोड़ के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही किए हैं*

👇(13)

*रीवा सहकारी बैंकों में शीघ्र होने अध्यक्ष के चुनाव बोले सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबंधक मंत्री अरविंद सिंह*

*रीवा में चिटफंड कंपनी ने दलित आदिवासियों को करोड़ों का चूना लगा कर धोखाधड़ी का शिकार 3 साल में जमा राशि को* 

*3गुना कर वापस देने का दिया था समझा ठगी का शिकार लोगों ने सबसे ज्यादा शासकीय सेवक हैं*

✍️14

*एक बार फिर हुई लोकायुक्त की छापामार कार्यवाही नप गए पीडब्ल्यूडी कार्यचालन यत्री*

✍️15

*माता का अनोखा भक्त रीवा में माता को खुश करने भक्तों ने शरीर पर उगाई जवारी देश में खुशहाली व अमन चैन के लिए माता के भक्तों ने अपनाया भक्ति का अनोखा तरीका*

*जिले बेरोजगारी की मार झेल रहे एनएसयूआई में मुख्यमंत्री का फूंका पुतला मांगा रोजगार*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095