अस्पताल से बाइक चोरी करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने बाइक सहित किया गिप्तार ।
प्रेस विज्ञप्ति
:-थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर अपराध क्रमांक धारा 379/2022 धारा 379 भादवि
:- आरोपी से जप्त एक नग यामहा कंपनी R1-5 मोटर सायकल
नाम आरोपी :- असलम खान पिता स्वर्गीय अहमद खान उम्र 32 साल ग्राम टिकारी कला थाना पेण्ड्रा जिला जेपीएम वर्तमान पता नरेंद्र केशकर का किराया का मकान राकृष्ण नगर मोपका थाना सकरण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
विवरण :- मामले मे थाना सिटी कोतवाली सिम्स अस्पताल मे प्रार्थी करण धुरी उम्र 51 साल पता दोमुहानी बुटापारा थाना तोरवा जो पेशे से कृषक का काम करता है अपनी 1,50,000/- की यामहा R1-5 मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BJ 6966 जिसे 02 माह पहले खरीदा था को लेकर अस्पताल मे भर्ती मामा को देखने आया था यामहा मोटर सायकल को सिम्स परिसर से रखकर अस्पताल के अंदर चला गया था वापस आने पर पता चला की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है करन धुरी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबध्द कर सिम्स् अस्पताल मे घटना दिनांक CCTV फुटेज और मुखबिर से पता तलाश किया जाने पर जानकारी मिला कि आरोपी आदतन अपराधी है थाना तारबाहर मे 04 , सरकण्डा मे 02 सिविल लाईन मे 01 कोतवाली मे 01 कुल 08 मामलो मे आदतन अपराधी है पूर्व के चोरी मे पकडाये असलम खान के द्वारा चोरी करना जानकारी मिला असलम खान स्वयं आटो चालक है जो 13 साल से नरेन्द्र केशकर के किराये के मकान मे अपनी पत्नि बच्चो के साथ रह रहा है असलम खान से एक मोटर सायकल यामहा कंपनी 1,50,000/- रूपये का क्रमांक CG 10 BJ 6966 जप्त किया गया असलम को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेज दिया गया