कलेक्टर ऑफिस के सामने हुआ खूनी संघर्ष पुलिस ने किया अपराध दर्ज
बिलासपुर । जैसे-जैसे बिलासपुर शहर महानगर के रूप में तब्दील होते जा रहा है वैसे ही लगाकर शहर में घटनाएं भी बढ़ती जा रहे हैं वही आज एक ऐसी घटना सामने आई जहां पर जिले के सबसे बड़े अधिकारी का कार्यालय है और वहां पर सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचते हैं वहीं पर झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जी हां हम बात कर रहे हैं बिलासपुर कलेक्ट्रेट के सामने जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगो के बीच जमकर मारपीट हुई एक दूसरे पर भाइयों ने बेसबाल, बैट, रॉड से हमला कर दिया एक भाई पर दूसरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह खुनाखून हो कर घायल हो गया घटना कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने की है। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन पुलिस ने हमलावरों पर बलवा और जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है।
जानकारी दें की जरहाभाठा मेन रोड में रहने वाले शेख मोहम्मद कम्प्यूटर और फोटोकापी की दुकान चलाता है। शेख मोहम्मद और उसके भाई शेख खलील सहित अन्य भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। उनका यह विवाद नजूल अधिकारी के न्यायालय में लंबित है, इस जमीन पर दोनो पक्ष अपना अपना दावा कर रहे है। एक पक्ष ने नामांतरण के आवेदन लगाया है, जिसकी सोमवार पेशी थी। केस में शेख शहजादा उर्फ सज्जू की गवाही होनी थी। कोर्ट में गवाही देने के बाद शाम करीब 5 बजे कलेक्ट्रेट के सामने शेख मोहम्मद, उसका भाई शेख शहजादा उर्फ सज्जू , शेख जलील और शेख मकसूद उर्फ बादशाह चाय पी रहे थे। उसी समय शेख खलील, शेख इब्राहिम, शेख इस्माइल, शेख इमरान, शेख इरफान, शेख आमिल, शेख आदिल और शेख अब्बास आ गए।
सभी पीड़ित पक्ष के लोग होटल से बाहर आए और घर जाने के लिए गाड़ी चालू करने लगे। इतने में शेख इस्माइल और शेख खलील ने उनकी गाड़ी को गिरा दिया। इसके बाद शेख इब्राहिम , बादशाह उर्फ मकसूद को बेसबॉल बैट से मारने लगे। शेख शहजादा को शेख खलील और शेख आमिल अपने पास रखे चाकू से मारने लगे। हमलावरों ने उन्हें बोला कि तुम लोगों को आज जान से मार देंगे। इस दौरान उन्होंने शेख शहजादा पर चाकू, रॉड और स्टीक से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर घायल होकर जमीन में गिर गया। हमलावरों ने बादशाह को भी दौड़ा कर रॉड से हमला कर पेट में चाकू मार दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल लाइन पुलिस ने शेख मोहम्म्द की रिपोर्ट पर शेख खलील – इमरान, आमिल, आदिल, इरफान, इस्माइल व अन्य के खिलाफ के खिलाफ बलवा और हत्या के प्रयास की धारा 307 का केस दर्ज किया है। वारदात के बाद से हमलावर फरार हैं। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन, अब तक हमलावरों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस के अनुसार ये 7 भाई है। आरोपी और घायल ये सभी आपस में भाई है। इन्हे जरहाभाटा में डल्ला परिवार के नाम से जानते पुलिस ने कुछ दिनों पहले दोनो पक्षों के बीच प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को थी।