सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सुपर फास्ट खास खबरें
✍️(1)
*सतना में सीएम शिवराज सिंह चौहान धनतेरस के दिन सतना पहुंचेंगे जिसमें तैयारी में जुटे अधिकारी*
*प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के गृह प्रवेश राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यअतिथ्य में धनतेरस पर 22 अक्टूबर को सतना के बीटीआई मैदान में आयोजित किया गया है*
*मप्र कैबिनेट मीटिंग का आधिकारिक प्रतिवेदन*
*मंत्रि-परिषद ने ओंकारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य की 108 फुट ऊँची बहुधातु प्रतिमा* *और पेडेस्टल के निर्माण कार्य के लिए न्यूनतम दर अनुसार पुनरीक्षित लागत 198 करोड़ 25 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की*।
*बरसों पहले सचिव कर दिया था मृत्यु घोषित हितग्राही पहुंचा समग्र आईडी लेने*
✍️(2)
*रीवा, टीआरएस कालेज में आयोजित हुआ नशामुक्ति और हेलमेट अभियान को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम*....
*कलेक्टर, एसपी ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद, दिलाई सपथ, सभी ने किया सहयोग का वादा*...
*रीवा, नशे के गढ़ में उम्मीद का दीपक लेकर पहुंची पुलिस, कवाड़ी मोहल्ले में नशे के खिलाफ नुक्कड़ सभा*...
✍️(3)
*रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज के नाम से इश्यू हुआ गाइड वायर हार्ट स्टंट गायब. जाच जारी*...
*स्टोर में चल रहा बड़ा हेरफेर, जारी है जांच पर जांच पर किसी को नही आ रही आंच*...
*रीवा भ्रष्टाचार निवारण के लिए बैंकों ने निकाली जागरूकता रैली*
,
✍️(4)
*रीवा, मंनगवा और नईगढ़ी थाना क्षेत्र के कई मामलों को लेकर बसपा कार्यकर्ताओ ने सौपा आईजी को ज्ञापन*
*बोले जिला अध्यक्ष जल्द नही होगी कार्यवाई तो होगा उग्र आंदोलन*
*रीवा में अब नगर निगम के अंदर सफ़ाई की जरूरत* *प्राइवेट आदमी चला रहे हैं जोन कार्यालय, कर रहे वसूली*
*अधिकारी एवं कर्मचारियों की सीट में बैठकर हो रहा दलाली का खुला खेल, कोई न बोलने वाला न टोकने वाला*
✍️(5)
*रीवा सहारा इंडिया ने किया सैकड़ों परिवार को बेसहारा 500 करोड़ से ज्यादा का घोटाला महापौर अजय मिश्रा बाबा के साथ पहुंचकर सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
*रीवा शहर के सिटी कोतवाली के घूंघर मोहल्ले में शकूर हुई गोदाम में भीषण आगजनी दमकल मौके पर पहुंचा आसपास के घर भी हो रहे प्रभावित शहर के सबसे घनी आबादी वाले इलाके में था बरसों पुराना रुई का गोदाम*
*कृषि विभाग में आया बीज अन्नदाता ओं के नसीब में नहीं ग्रामसेवक सेक्टर में तो जाते नहीं है और ना ही सेक्टरों में रखते बीज जिससे अन्नदाता ऊतक भनक तक नहीं लगती जबकि सरकार का उद्देश्य है कि कृषि विभाग के माध्यम से अन्य दाताओं को बीज खाद सरलता से उपलब्ध हो लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी ब्लॉक से लेकर जिला तक के एवं ग्राम सेवक के लापरवाही से आज भी किसान प्राइवेट दुकानों में बीज खाद खरीदने के लिए हो रहे मजबूर*
Tags
लोकल खबरे