सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें*

✍️(1)

*मध्यप्रदेश में अब सभी दोपहिया वाहनों चालकों के लिए हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य*

*उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के बाद PHQ मध्यप्रदेश ने समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी किया पत्र*
✍️(2)

*मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता शपथ दिलाते हुए सफाई कर्मचारियों एवं भृतो को किया गया सम्मानित*

*रीवा वेयरहाउस में कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिजनों ने हत्या का लगाया*आरोप* 

*तड़प तड़प कर दम तोड़ा वेयरहाउस के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी*

✍️(3)

*जिले के मऊगंज के अंतर्गत कई वर्षों से पडा छात्रावास को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक ने बालिका छात्रावास में लगे ताले को तुडवाकर  किया विद्यालय के सुपुर्द* 

*आर ईएस विभाग और ठेकेदार की मनमानी के चलते पिछले 10 वर्षों से कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में लगे ताले को तुडवाकर* 

*और वही क्षेत्रीय विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने आज विद्यालय को सुपुर्द किया गया* 

*इस दौरान जहां एसडीएम एपी द्विवेदी तहसीलदार रत्ना राशि पांडे थाना प्रभारी श्रोता मोर्या और सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे*

✍️(4)
*सतना में एक गांव ऐसा जहां आज भी चलता है चरखा तैयार करते हैं सूत यही* 

*रोजगार के एक लौता साधन है अब शासन की योजनाओं की मदद का इंतजार क्योंकि नहीं मिलती है* 

*पर्याप्त मजदूरी महिला और पुरुष दोनों करते हैं काम*

*मऊगंज नगर परिषद में नगर परिषद सीएमओ द्वारा सफाई कर्मचारियों को किए सम्मानित और बांटे प्रमाण पत्र*

✍️(5)

*रीवा जिला के अंतर्गत अधिकांश विद्यालय में वह चाहे प्राथमिक पाठशाला हो वह चाहे माध्यमिक विद्यालय हो वह चाहे हार सेकंडरी विद्यालय हो वह चाहे उच्च शिक्षा विभाग की बात हो* 

*सभी जगहों पर शिक्षा विभाग के कर्मचारी कई सालों से एक ही विद्यालय में अंगद की तरह पांव जमाए हैं जिसके वजह से छात्रों की भविष्य अंधकार में दिख रही* है

*और अभिभावक भी इतनी महंगाई के दौर में सरकारी स्कूल से बच्चों का नाम कटवा कर प्राइवेट विद्यालय में मजबूरन जाने के लिए विवस हैं*

*जब आम जनता से इस बात पर चर्चा की गई कि शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल में शिक्षकों को मोटी रकम मिलती है इसके बाद आपके बच्चों की क्या भविष्य उज्जवल नहीं दिख रही है*
 

*अभिभावकों ने अपने शब्दों में कहा  कि सरकार द्वारा शिक्षकों को मोटी रकम तो सरकार दे रही है लेकिन स्थानीय कर्मचारी होने के वजह से* 

*बच्चों को पढ़ाई लिखाई एवं समय पर विद्यालय ना खोलना यह एक सबसे बड़ी मुसीबत अभिभावक अपने शब्दों में कह रहे हैं यह समस्या का निराकरण तभी हो सकता है जब कई सालों से एक विद्यालय में अंगद की तरह पांव जमाए हैं* 

*अगर इनका कहीं दूसरे जगह पर स्थानांतरण हो जाए तो वास्तव में सरकारी विद्यालय में बहुत कुछ सुधार हो सकता है*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095