गरबा नृत्य देखने उमड़ रही दर्शकों की भारी भीड़....दो जगह पर आयोजित है गरबा उत्सव....
कसडोल । नवरात्रि पर्व पर इन दिनों कसडोल नगर में गरबा महोत्सव का धूम है। इस वर्ष नगर में दो समितियों के द्वारा अलग-अलग दो जगह पर गरबा नृत्य के रूप में महारास का आयोजन हो रहा है जिसे देखने नगर व आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में जुट रहे हैं।चुकि दोनों ही स्थानों पर पर्याप्त कुर्सियां लगी हुई है।।
बावजूद इसकेजगह सुरक्षित करने पहले से ही लाइन में लग जाते हैं। गरबा नृत्य शाम 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलता है।पारस नगर सेक्टर 02 स्थित जय माँ दुर्गा गरबा महोत्सव समिति के द्वारा आयोजित गरबा रास नृत्य में 600 से अधिक स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं, वहीं दूसरी जय माँ अम्बे गरबा उत्सव समिति जनपद ग्राउंड में 400 से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। दोनों ही गरबा उत्सव समिति के द्वारा टिकट एवं पास की व्यवस्था की गई है, उसके बावजूद भी दर्शकों की इतनी भीड़ गरबा के प्रति लोगों के उत्साह को दर्शाता है। ऐसा लगता है कि मानो उत्सव देखने की खुली व्यवस्था होती तो 07 से 10बजे तक घरोँ में ताले लग जाते। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह भी देखते बनता है। गरबा नृत्य सहित सभी दुर्गा पंडालों पर शरारती तत्वों से निपटने पुलिस प्रशासन भी सक्रियता पूर्वक अपना दायित्व का निर्वहन कर रही है।
Tags
#बिलासपुर