तखतपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चर्चित मामले का किया खुलासा
*प्रेस विज्ञप्ति*
थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर
अपराध क्रमांक - 445/2022, 446/2022 धारा 363 ipc
दिनांक घटना - 27.09.2022
रिपोर्ट दिनांक - 28.09.2022
दस्तयाबी दिनांक - 03.10.2022
दस्त्याबी स्थान -
, राज्य - दमन द्वीप।
जिन्हे दस्तयाब किया गया - 03 अपृहित बालिकाएं
_*जिनके कब्जे से दस्तयाब किया गया - 1. संजू धुरी उम्र 32 साल निवासी मोपका बिलासपुर, 2. हरीओम पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमोरा, थाना जरहागांव जिला मुंगेली।*_
अपृहित तीन बालिकाओं की लगातार पता तलास हेतु श्रीमान पुलिस उप महा निरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधिक्षक ग्रामीण, एसडीओपी महोदय के निर्देशन व मार्गदर्शन पर अपृहित बालिकाओं की पता तलास की गई इस दौरान बालिकाओं को संजू धुरी तथा हरीओम पटेल द्वारा बहला फुसलाकर किराया का कार लेकर तखतपुर से डोंगरगढ़ तथा डोंगरगढ़ से ट्रेन में बैठाकर दमन द्विप ले जाना पाया गया। इसपर पता तलास हेतु, उप निरीक्षक संजय बरेठ, प्रधान आरक्षक महेश राज, आर. आकाश निषाद, म.आर. विभा सिंह, सायबर के आर. दीपक यादव की टीम रवाना की गई जो टीम द्वारा दिनांक 03.09.2022 को दमन द्विप में दस्तयाब की गई त्तथा टीम द्वारा दिनांक 05.10.2022को लेकर तखतपुर पहुंचे पूछताछ पर पाया गया कि संजू धुरी व उसके दोस्त हरिओम पटेल के साथ तीनो बालिकाएं कार से डोंगरगढ़ गए वहा से ट्रेन होकर सूरत से दमणवाड़ा गए जो एक बालिका का घटना स्थल थाना जरहागांव क्षेत्र होने से एक बालिका एवम् संबंधित लड़का को थाना जरहागांव अग्रिम विवेचना हेतु भेजा गया, तथा एक बालिका द्वारा अपनें सहेलियों के साथ घूमने जाना एवम अपने साथ किसी प्रकार से अपराध का घटित नहीं होना बताई, तथा एक बालिका ने आरोपी संजू धुरी पिता कालिका धुरी उम्र 24 साल साकिन मोपका बिलासपुर द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाए जाने से आरोपी को धारा 363, 366, 376, ipc 4, 6 पोक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।