सूनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सुबह की खबरें*
https://youtu.be/sl2COMF0ZoQ
✍️(1)
*विजयदशमी का पर्व मात्र श्री राम जी की रावण पर युद्ध में विजय का पर्व नहीं बल्कि यह समाज को बुराई पर अच्छाई की वअधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देने वाला पर्व है*
*रीवा पुलिस ने मणापुरम गोल्ड लोन कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार ग्राहक से धोखाधड़ी का आरोप उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हुई आरोपी की गिरफ्तारी केरल के रहने वाला है रीवा के पूर्व शाखा प्रबंधक*
✍️(2)
*जिले में हर ब्लॉक में खूब बने हैं खेत तालाब खूब बनी है मेड बंधान*
*खेल मैदान शांति धाम जब जनता झांक रही है तो कहीं नहीं दिखा है खेत तालाब कहीं नहीं पड़ी मेड बंधान कहीं नहीं बना है खेल मैदान केबल बना है कागज के पन्नों में*
*अब वही जनता बोल रही है पंचायतों में बनी पुरानी खाई को बना दिया खेत तालाब बना कर फाइल निकाल ली सरकार की राशि*
✍️(3)
*क्या तरीका पंचायतों के कर्मचारी से लेकर ब्लॉक तक एवं जिला तक के अधिकारी खूब किए हैं कोरम पूरा जनता का खूब दिखाएं विकास*
*अब वही जनता फिर लगा रही गुहार खूब बनाए गौशाला कहीं पड़ी अधूरी है गौशाला अब कहीं बनी है तो पड़ी है खंडहर*
✍️(4)
*जिले में आई पहले नल जल योजना गांव पंचायत में आम जनता की पानी की समस्या होगी दूर*
*परंतु ठेकेदार एवं विभाग के चढ़ी बली कहीं बनी है टंकी वह भी पड़ी है खाली कहीं लगी है पाइप जला है मोटर जनता को कहां से मिले नल जल योजना का लाभ*
*कहीं तो पंचायत के अंदर नल जल योजना हो गई है और कहीं पड़ी है विभाग के यहां तो कहीं बनी है बिजली की समस्या*
✍️(5)
*आज हर मुकाम पर जनता सिर्फ एक ही सवाल कर रही है की जनप्रतिनिधि बनने के बाद क्या जनता का दुख दर्द भूल जाता है*
*अब जनत सवाल इस बात का कर रही है की जनता को स्वास्थ्य शिक्षा और किसानों को बिजली और पानी यही सबसे बड़ी आम जनता की मांग रही है और आज भी मांग यही पडी दिख रहा है स्वास्थ्य की हालत जब जनता स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में जाती है तो डॉक्टर कमरे में मिलते हैं*
*वही किसानों के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी केवल कागजी कोरम पूरा करने में दिखते हैं माहिर*
*कृषि विभाग में अन्नदाता ओं को योजनाओं का लाभ तो नहीं मिलता है बल्कि अन्नदाता आपने ग्रामसेवक का नाम तक नहीं जानते हैं सुविधाएं जो आती है तो केवल कागज के पन्नों तक रहती है सीमित*
*शिक्षा पर जनता का सबसे बड़ा सवाल शिक्षा विभाग में ब्लॉक से लेकर जिला तक के अधिकारी शिकायत के बाद भी केवल फाइल ठंडे बस्ते में रखी जाती है कई मुद्दे का हुआ खुलासा पर अधिकारी नहीं किए कोई कार्यवाही*
*जनता का दूसरा सवाल शिक्षा विभाग में स्थानीय कर्मचारी कई सालों से अंगद की तरह पाँव जमाए है प्राथमिक और माध्यमिक और हर सेकेंडरी स्कूल में पांव जमाए हैं जिससे छात्र और छात्राओं की भविष्य अंधकार में*
*जनता का तीसरा सवाल अगर शिक्षा विभाग में कई सालों से शिक्षक एक ही जगह पर अपना पांव जमाए हैं जिसके वजह से कई तरह की समस्याएं एवं सरकार की योजनाओं को कागज के पन्नों में लिखा जाता है ना बच्चों को मिलती है सुविधा और ना ही स्कूल का होता है मेंटेनेंस केवल कागजी कोरम पूरा करने में शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक दिख रहे माहिर*
*जनता का चौथा सवाल प्राथमिक से लेकर हर्ष कंडी स्कूल तक समय पर न खुलना यह एक सबसे बड़ा शिक्षा विभाग में विद्यालयों का हुआ है खुलासा कहां छुपी है कमी जिसे गरीब जनता की बच्चे की भविष्य उज्जवल के बजाय अंधकार में दिख रही है*
Tags
MpNews