गांव में शराब गांजा जुआ को पूर्ण प्रतिबंद करने मोहतरा (क) की ग्रामीण बैठक आहूत कर हुए लामबंद--------

गांव में शराब गांजा जुआ  को पूर्ण प्रतिबंद करने मोहतरा (क) की ग्रामीण बैठक आहूत कर हुए लामबंद--------
कसडोल। गत दिनों शनिवार को कसडोल विकाशखण्ड के समीप मोहतरा(क) में समस्त पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों ने नशा खोरी के चलते परिवार समाज में हो रही कुरीतियों पर चिंता जाहिर करते हुए गांव में बैठक रखा गया।जिसमें गांव में सभी को शराब,गांजा,जुआ,जैसी बुरी आदतों से दूर रहने की भरसक अपील की गई,तथा इससे हो रही हानि,हनहोनी स्वास्थ्य,शिक्षा घर परिवार समाज सभी पर गलत असर हो रहे क्रिया-कलापों पर प्रकाश डालकर समझाईस दी गई।साथ ही बैठक के दौरान सभी की सहमति से कुछ नियमानुसार गांव में नियम बनाये गये हैं जो इस प्रकार है-गांव के अंतर्गत किसी भी स्थान पर अवैध शराब, गांजा, बिक्री और ताश जुआ खिलवाने और खेलने वाले किसी भी व्यक्ति को पकड़े जाने पर 15000 हजार रुपये से दण्डित एवं
कानूनी कार्यवाही किया जावेगा।और गांव के चौक-चौराहे, और धार्मिक स्थल पर गांजा, शराब पीने पर 5000 रुपये से दंडित किया जायेगा।तथा
गांव के अंतर्गत गली, मोहल्ले, चौक-चौराहे पर बिना किसी कारण वश गाली-गलौज बकने पर 10000 रुपये का जुर्माना तथा कानूनी कार्यवाही की जावेगी।और ग्राम के निरतारी तालाब में किसी भी व्यक्ति द्वारा मछली मारने या जाली लगाने पर 10000 रुपये का जुर्माना एवं कानूनी कार्यवाही की जावेगी।तथा इस नियमों को तोड़ने पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा बताने पर 3000 हजार रुपये का
इनाम दिया जावेगा।ऐसी ही निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मोहतरा(क) के सरपंच रामफल कैवर्त्य, एवं पंचगण राजेन्द्र साहू ,हितेश बंजारे,गणपति,चतुरदास मानिकपुरी (कोटवार),राज बंजारे,रेशम बंजारे,रामायण ध्रुव,घनाराम साहू,लखन लाल कैवर्त्य,उमेश मिश्रा, छबिलाल कैवर्त्य,भागवत बघेल,दशरथ साहू, उमाशंकर कर्ष,सम्मेलाल साहू, हर्षभूषण दुबे,प्रलहाद साहू तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095