सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की रविवार की फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की रविवार की फटाफट खबरें


👇1
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गृह मंत्रियों एवं गृह सचिवों डीजीपी की बैठक को संबोधित और कई मुद्दे पर होगी चर्चा* 

👇2
*शिवराज सिंह चौहान का शख्त अंदाज अधिकारी कर्मचारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम*
👇3
 *कहा कि अगर कोई भी योजना का कार्य अधूरा ना रहे समय पर कार्य हो पूरा जिससे  आम जनता को मिले राहत*
 
👇4
*सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर में 73 सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन 29 अक्टूबर को करेंगे* 


*वास्तव में सीएम राइज स्कूल बालक एवं बालिकाओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो रही है और शिक्षा भी बेहतर दिखेगी*

👇5
 *मध्यप्रदेश में समय पर ठेके की राशि नहीं की जमा तो रोक देंगे शराब सप्लाई*

 *ठेकेदार जब जमा कर देंगे राशि इसके  बाद फिर चालू की जाएगी शराब की सप्लाई*
👇6
*अब किसानों का इनकम होगा डबल बैंकों में अन्नदाता ओं के लिए सुविधाएं तो उपलब्ध कराई गई है और योजना भी संचालित की जा रही है*

 *लेकिन बैंकों के प्रबंधक के मनमानी के वजह से आज भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दर दर भटकते नजर आ रहे हैं*
 
*अन्नदाताओ की फाइल कई बैंकों में अन्नदाता ओं की डंप पड़ी फाइल ठंडे बस्ते में*

👇7
*जिले में माइनिंग इंस्पेक्टर के मनमानी के वजह से क्षेत्र में कई जगहों पर रेत गिट्टी का दिखा डंप*

 *माइनिंग इंस्पेक्टर का दौरा तो होता है लेकिन दौरा दिख रहा खोखला*

 *यह मामला कई बार आम जनता के सामने एवं वरिष्ठ अधिकारियों तक विज्ञप्ति के माध्यम से किया गया था खुलासा*

 *लेकिन माइनिंग इंस्पेक्टर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिससे अवैध रूप से गिट्टी और रेत की माफिया का हौसला हो रहा बुलंद*

 *माइनिंग इंस्पेक्टर निरीक्षण के नाम में कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर*

👇8
*जिले में मऊगंज केएनके कंपनी के मैनेजर एवं फील्ड ऑफिसर साथ में इंजीनियर के मनमानी के वजह से मऊगंज नगर की आम जनता समस्याओं से जूझ रही है कहीं पानी की समस्या तो कहीं गड्ढे खोदकर केएनके कंपनी छोडदिया*  

*के एन के कम्पनी मैनेजर एवं इंजीनियर साहब छोड़ देते हैं जिससे नगर के लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है*

 *वहीं जब मैनेजर से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो मैनेजर संचालक के ऊपर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए*

 *वहीं जब मऊगंज केएलके कंपनी के इंजीनियर से केएनके की सप्लाई एवं अन्य समस्या को लेकर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो इंजीनियर साहब भी गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*

👇9
*जिले में मऊगंज मऊगंज कृषि विभाग में किसानों को आया बीज किसानों को नहीं हो रहा नसीब* 

*वही जिला के अधिकारी से जब चर्चा करने की कोशिश की गई कि क्या मऊगंज में एवं नईगढ़ी देव तालाव हनुमाना में किसानों कृषि विभाग में बीज उपलब्ध है तो जिले के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि राई आरसी और मटर का बीज किसानों को कृषि विभाग में पहुंच गया है* 


*लेकिन चना का एक-दो दिन में पहुंच सकता है लेकिन इन जगहों में ग्राम सेवक और कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा केवल कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है* 

👇10
*किसानों को सेक्टरों में ग्राम सेवक द्वारा बीज नहीं किया जा रहा वितरण और किसान मजबूर होकर प्राइवेट दुकानों में खरीदने के लिए हो रहे विवाश*

 *और अब सवाल इस बात का है कि जब अन्यदाताओं से चर्चा किया गया तो अन्नदाताओ ने अपने शब्दों में कहा कि हम सब किसानों को ग्रामसेवक का नाम नहीं पता है और बीज मिलना तो बहुत दूर की बात है* 

*और इस बारे में जब कृषि विस्तार अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो कृषि विस्तार अधिकारी भी  गोलमोल का जवाब देते नजर आए*


👇11

*मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने 10 वर्ष से बने समुदाय स्वास्थ्य भवन एवं स्वास्थ्य केंद्र का हुआ लोकार्पण वही ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रहे उपस्थित*

👇12

*ग्राम पंचायत पहाड़ी निरपत सिंह में सांसद जनार्दन मिश्रा ने ग्राम पंचायत के विकास एवं ग्राम की जनता की  समस्या को लेकर निराकरण के लिए दिए आश्वासन एवं पंचायत का विकास के लिए भी सरपंच को दिए आश्वासन*

👇13

*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों को दिए हिदायत कहा कि योजनाओं एवं आम जनता की समस्या का निराकरण में कहीं भी ना हो लापरवाही इसके लिए अधिकारियों को सख्त सीएम ने दिए निर्देश*

👇14

*इंदौर मंडी में फसलों के भाव में तेजी जिससे अन्नदाता और किसानों के चेहरों में आई खुशी वही अनाजों का तेजी होने पर अन्नदाता ओं के चेहरे में छाई खुशहाली*

*बिजली कंपनी की लोक अदालत 12 नवंबर को बिजली में रहेगी छूट लोक अदालत में जिन उपभोक्ताओं के बिल ज्यादा है लोक अदालत में छूट के तहत की जाएगी समस्या का तत्काल निराकरण*

👇15

*सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  अब सरकारी स्कूलों में मिलेगी प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं और बालक बालिकाओं को बेहतर होगी सुविधाएं जिससे बच्चों की भविष्य होगी उज्जवल*

*पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले चुनाव नजदीक तो जनता को गुमराह करने का सीएम राइज विद्यालयों का झूठा सपना दिखाया जा रहा है वही कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आने से जनता को किया जा रहा गुमराह*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095