समाचार का दिखा असर, राजस्व विभाग कसडोल के अमले ने महानदी से पकड़े रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर.....
खनिज विभाग के अधिकारियों के नाकामी आई सामने...
कसडोल । विकासखंड मुख्यालय से महज छः कि मी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सोनाईडीह के निवासियों ने महानदी से अवैध रूप से बड़ी मात्रा मे हो रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाने की मांग पुलिस थाना कसडोल से आवेदन देकर 01नवंबर 2022को की थी। जिसका प्रकाशन सुनामी छत्तीसगढ़ में प्रमुखता से किया गया था।
विगत कई माह से अवैध रेत का उत्खनन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने बाबत सोनाईडीह के ग्रामीणों द्वारा खनिज विभाग में शिकायत किया जाता रहा ,किन्तु कभी भी खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को उक्त स्थान को झांकने तक को फुरसत नहीं मिल पा रहा था । अंततः गामीणों द्वारा पुलिस विभाग में आवेदन दिया गया एवं सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आवेदकों द्वारा आवेदन की पावती स्थानीय पत्रकारों को भी दिया गया था जिसके आधार पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा अपनी कर्तव्यों के परिपालन में प्रमुखता से उक्त खबर का प्रकाशन किया गया था। उक्त समाचार के प्रकाशन से प्रभावित होते हुए कहें या इत्तिफाक तहसील कसडोल के तहसीलदार विवेक पटेल द्वारा अपने मातहत पटवारी वेदव्यास साहू,ऋषिकेश मिश्रा एवं नोहर साहू सहित दौरे के दौरान मुड़ियाडीह के आश्रित ग्राम सोनाईडीह के समीप महानदी में लवन क्षेत्र से आये दिन अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले ट्रेक्टर चालकों द्वारा उक्त समय भी रेत भर कर परिवहन करने को तैयारी करते मौके पर पकड़ा गया। जिसे राजस्व अमले द्वारा पकड़े गए ट्रेक्टरों को खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए थाना कसडोल के सुपुर्द किया गया। पकड़े गए ट्रेक्टर जिसमें cg04 MD 2282 महिन्द्रा,cg04 no 9039 महिन्द्रा एवं दो महिन्द्रा ट्रेक्टर सोल्ड एवं चालक विनोद पिता दिलहरण ,गोपाल पिता गणेश,राजू पिता साधेलाल चंद्राकर एवं लखेश्वर पिता मुन्नालाल शामिल थे। जो कि सभी लवन क्षेत्र के हैं और उन्ही के कथनानुसार विगत कई माह से अवैध रेत परिवहन में संलिप्त थे।
Tags
अवैध कारोबार