स्वच्छता पुरुस्कार का अभी तक जश्न मना रहा नगर पंचायत कसडोल......
कसडोल। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित प्रमुख सरकारी संस्थानों के आस पास गंदगी का आलम यह है कि वहां से गुजरने वाले राहगीर नाक बन्द करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन इसकी सुधि नहीं ले रहा है।गली मोहल्लों की नालियों में फंसे कचरें सड़कर बजबजा रही हैं क्योंकि बरसात के पूर्व भी नगर पंचायत द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराए जाने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है।मजे की बात यह कि दर्जन भर सफाई कर्मी तैनात हैं, लेकिन उनका काम सिर्फ कागजों में ही दिखाई देता है।
यही हाल नगर पंचायत कार्यालय के ठीक बगल में बने नगर भवन परिसर का है।जहां पूर्व में दीपावली पर पटाखों की दुकानें सजाई गई थी वहां भी कचरे पड़े हुए है। सब से बड़ी बात तो यह हैं ,की वार्ड नंबर एक स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जन जाति कन्या छात्रावास एवं शासकीय प्राथमिक शाला के सामने नालियों का पानी नालियों से बाहर रोड के ऊपर बहने के कारण पूरा का पूरा रोड कीचड़ से भरा पड़ा है ,जिसे बच्चे मजबूर हो कर वहां से गुजरने पर विवश हो रहे हैं। इस पर नगर पंचायत के किसी सफाई कर्मी की निगाह नही जाती है। इसके कारण पूरा मोहल्ला जबरदस्त गन्दगी का शिकार है। इसी तरह गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित शासकीय कर्मचारियों के निवास (कोट रोड) के सामने से होकर गुजरने वाले रास्ते के पास भी नगर का पूरा कचरा गिराया जाता है। इस रास्ते से बिना नाक बंद किए किसी का जाना मुश्किल है। इसके बावजूद नगर पंचायत के सफाईकर्मी अपने काम में सुधार लाते नही दिख रहे हैं। वही सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने हेतु नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष नीलू चंदन साहू एवं नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनुराधा राजमणि से उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क किया गया किन्तु क्रमशः दोनों का मोबाईल नंबर पहुंच से बाहर बताया गया
Tags
लापरवाही