सुनामी ब्रेकिंग । तहसील के सामने किसान ने लागाई आग।
बड़ी खबर इस समय मध्यप्रदेश के रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज तहसील में एक किसान ने तहसील परिसर में जमीनी विवाद को लेकर लगाई आग
जलकर हुआ घायल अस्पताल में भर्ती ।
बता दे कि देश हो या प्रदेश राजस्व विभाग का हाल हर जगह बेहाल है और लोग जमीनी विवाद में हो रही लगातार लेटलतीफी से परेशान है ।
ओर निर्णय आने में वर्षो का समय बीत जाता है लेकिन फैसला नही आता है ।
अब देखने वाली बात यह है कि राजस्व विभाग के अधिकारी द्वारा क्या जमीनी विवाद के वजह से किसान की यह दुर्दशा आज हुई जो जान जोखिम में डालकर किसान ने आग लगाई और अस्पताल में भर्ती है ।
हलाकि की राजस्व विभाग के अधिकारियों से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई लेकिन अभी फिलहाल संपर्क नही हो सकता है।
पढ़ते रही सुनामी छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की हर लेटस्ट ख़बर