गांव चाहता है नशा मुक्त गांव .....कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा गांव के नियमों का उल्लंघन.... गांव के लोगों द्वारा पुलिस को सौंपा लावारिश महुआ पास.......फिर भी पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीण......

गांव चाहता है नशा मुक्त गांव .....कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा गांव के नियमों का उल्लंघन.... गांव के लोगों द्वारा पुलिस को सौंपा लावारिश महुआ पास.......फिर भी पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट ग्रामीण......
कसडोल । आदिवासी बाहुल्य समीपस्थ ग्राम बम्हनी के ग्रामीण चाहते हैं कि उनका गांव मदिरा मुक्त ग्राम बने इसके लिए यहाँ के आदिवासी कंवर समाज ने शराब बनाने सामाजिक तौर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है और उलंघन करने पर 10 हजार से 25 हजार रुपए तक दण्ड का प्रावधान रखा है जिसे कंवर समाज के लोग स्वीकार कर लिया है किंतु आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण अन्य जाति के कुछ लोग महुआ शराब बनाकर पीते व बेंचते हैं ऐसे पांच लोगों के नाम सहित गत 20 सितंबर को पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को लिखित शिकायत किया है साथ ही आबकारी अधिकारी को भी प्रतिलिपि दिया गया है । 
      उक्त जानकारी देते हुए ग्राम बम्हनी के ग्राम प्रमुख पंच राम पैकरा, दुलार सिंह पैकरा, धनसिंह पैकरा, गोपाल सिंह पैकरा, दिगम्बर पैकरा, अंजोर सिंह पैकरा, बैसाख सिह पैकरा, गौर सिह पैकरा, कांशी राम पैकरा, गंगादास मानिकपुरी कोटवार, जीवनलाल कोटवार, खरहा, राजू दिवाकर, , जगन्नाथ पैकरा एवम महिला समूह, के सदस्यों सहित ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम बम्हनी में कुल 140 घर आदिवासी कंवर का है शेष अन्य जाति के19 घर है जिसमे से मात्र 5 लोग शराब मुक्त ग्राम बनाने का विरोध कर शराब बनाकर बेंचते हैं  जिसका दुष्प्रभाव हमारे नाबालिग बच्चों पर पड़ रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि हम चाहते हैं हमारे बच्चे अच्छे से पढ़े लिखे और सभ्य इंसान बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे किंतु मात्र 5 लोगो के द्वारा नियम का उल्लंघन कर शराब बनाकर बेंचते है जिसका शिकार हमारे नाबालिग बच्चे हो रहे हैं । बच्चे  घर से विद्यालय जाने के लिए निकलते हैं और रास्ते मे महुआ शराब पीकर घूमते रहते हैं तथा अन्य गाँव के लोग भी यहाँ आकर महुआ शराब पीकर गांव की शांति भंग करते हैं । उक्त पांचों व्यक्ति की शिकायत आबकारी विभाग एवं पुलिस थाना कसडोल में अनेकों बार किया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को गत दिवस किया गया फिर भी कोई सार्थक कार्रवाई नहीं होने के कारण 31 अक्टूबर को हम गांव के लोग शराब बनाने के लिए रखे हुए महुआ पास को पकड़कर पुलिस थाना कसडोल को सूचना दिया । ग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस गांव आने व कार्रवाई करने से ना नुकुर कर रहे थे फिर अथक प्रयास के बाद कसडोल पुलिस हमारे गांव बम्हनी आकर शराब बनाने के लिए रखा हुआ महुआ पास एवं अन्य सामान तथा कुछ महुआ शराब को जप्त कर संतोष यादव एवं शिव यादव से पूछताछ करने के पश्चात दोनों को अपने साथ थाना ले गए । बताया जाता है कि वहाँ उक्त दोनों व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से जमानत मिल गई है । इस सम्बंध में पुलिस थाना कसडोल से सम्पर्क करने पर उपस्थित सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि शिव यादव व संतोष यादव दोनों व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भारतीय दण्ड विधान की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है तथा शराब बनाने के लिए रखा हुआ महुआ पास को नष्ट करना बताया है । 
        पुलिस की उक्त कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई होना चाहिए था किंतु महुआ पास को नष्ट करके महुआ शराब बनाकर  पीने एवं बेचने का सबूत को ही पुलिस ने नष्ट कर दिया । पुलिस की इस कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधीश एवं मुख्यमंत्री से करने की बात कहा है ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095