✍️(1)
*मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना का लाभ पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश में घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा और अगर योजनाओं का लाभ मे लापरवाही बरती गई तो अधिकारियों के ऊपर गिर सकती है गाज*
*मध्य प्रदेश कृषि मंत्री डीएपी यूरिया में कालाबाजारी को रोकने के लिए मंत्री हुए सख्त और अन्नदाता ओं को घबराने की जरूरत नहीं है उनको पूरी सुविधा और डीएपी खाद की समस्या का होगा तत्काल निराकरण*
*मेडिकल कॉलेजों में संवद्धता शुल्क किया जमा विश्वविद्यालय में शुरू होगा 16 नवंबर से बैच की परीक्षा चालू*
✍️(2)
*मध्यप्रदेश में भारतीय किसान संघ किसानों की मांगों को लेकर 22 नवंबर को आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ किसान सम्मान निधि की राशि को दस हजार और प्रदेश में जले ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जाए यह मांग लेकर सरकार के पास 22 नवंबर को भारतीय किसान संघ उठा रहे आवाज*
*मध्यप्रदेश में कटनी के दो वार्डो में सूकरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि अधिकारी एवं पशु चिकित्सालय के कर्मचारी अधिकारी हुए सख्त*
*मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ली पार्टी के जिला प्रभारियों और शहर प्रभारियों की बैठक और सभी पदाधिकारियों से की चर्चा*
✍️(3)
*मध्यप्रदेश में फिर से महंगाई के दौर में आम जनता को राहत के बजाय महंगाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सरकार के फैसले के बाद बढ़ सकते हैं खाद्य तेल के दाम*
*मध्यप्रदेश में महाकाल लोकार्पण के बाद मंदिरों का हो सकता है कायाकल्प बाबा महाकाल मंदिर के बाद एमपी के इन मंदिरों का होगा कायाकल्प*
✍️(4)
*मध्यप्रदेश में सागर में स्थापित होगी अटल जी की सबसे ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा*
*सांसद जनार्दन मिश्रा ने नईगढ़ी क्षेत्र में जनता की सुनी समस्या और निराकरण के लिए की चर्चा वहीं समाज के वरिष्ठ जन एवं भाजपा के कार्यकर्ता रहे उपस्थित और जनता की समस्या का तत्काल निराकरण करने के लिए दिए आश्वासन*
*मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग की तहसील मऊगंज में एक सबसे बड़ी खास खबर मऊगंज तहसील परिसर में एक काश्तकार ने किया आत्मदाह का प्रयास मिट्टी का तेल डालकर लगाया भाइयों से चल रहा था रास्ते का विवाद मऊगंज वार्ड क्रमांक 15 का निवासी बताया जा रहा है काश्तकार का जो मऊगंज अस्पताल के बाद रीवा के लिए किया गया था रेफर वही मऊगंज एसडीएम एवं तहसीलदार एवं मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या मऊगंज सिविल हॉस्पिटल में रहे उपस्थित*
✍️(5)
*जिले में नल जल योजना की ठेकेदार के हाथों चढ़ी बलि कहीं योजना तो संचालित है और कहीं तो अधूरी पड़ी है वहीं जब ठेकेदारों से चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो ठेकेदार विभाग को पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं जबकि विभाग से ठेकेदारों को मिला ठीका इसके बाद भी पीएचई विभाग के ऊपर पल्ला झाड़ते हुए ठेकेदार नजर आए*
*मऊगंज कृषि विभाग के अधिकारी एवं ग्राम सेवकों के मनमानी के वजह से किसानों को नहीं मिल रहा बीज और किसान प्राइवेट दुकानों में बीज खरीदने को हो रहे विवास जबकि जिला के अधिकारियों से जब चर्चा की जाती है तो जिला के अधिकारी भी गोलमोल का जवाब देते नजर आए*