आवारा पशुओं के आतंक से किसान की फसल हो रही बर्बाद,,
रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज नईगढ़ी देवतालाब हनुमाना और नईगढ़ी क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से किसान की फसल लगातार होती जा रही बर्बाद वही मिली जानकारी के अनुसार जिले के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था कि अगर पशु के टीका लगा है पशु चिकित्सालय द्वारा कार्यवाही की जाए तो पशु चिकित्सालय अधिकारी द्भारा कहा गया कि पुलिस विभाग को भेजे दिया गया वही जब चिकित्सालय अधिकारी मऊगंज से चर्चा किया गया तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि मैं 14 लोगों का नाम देकर पुलिस विभाग मऊगंज को भेज दिया हूं लेकिन कहां तक कार्यवाही हुई यह जानकारी मुझे अभी नहीं प्राप्त हुई और सवाल इस बात का है कि संगठन के पदाधिकारी ने आज मऊगंज सीईओ के नाम से एक ज्ञापन सौपा हैं
और कहा कि वास्तव में जिले के हर ब्लाक में आवारा पशुओं के वजह से किसान खेती करता तो है लेकिन काटने का मौका अन्नदाता को नहीं मिल रहा है क्योंकि आवारा पशुओं के वजह से सड़कों में भी कई ऐसी दुर्घटनाएं सामने आई है जिससे लोगों को जिंदगी दांव पर लगी दिख रही है लेकिन आवारा पशुओं का रोकथाम नहीं हो रहा है यह सवाल आम जनता कर रही है*