सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️(1)
*मध्यप्रदेश में आज समस्त महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी हर ब्लॉक में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लड़कियों को कक्षा छठवीं से लेकर नवमी और ब्राह्मी तक की योजना में कितना लाभ मिलेगा*
*यह आज सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को योजना का बता गया लाभ वही मऊगंज महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने मऊगंज क्षेत्र के आंगनबाड़ी एवं सहायिका कार्यकर्ताओं को सभी योजनाओं के बारे में दी जानकारी*
*और विस्तार पूर्वक उन्होंने 2007 से लाडली लक्ष्मी योजना का जो शुरुआत हुआ था उसके बारे में भी आंगनबाड़ी एवं सहायिका कार्यकर्ताओं को दी जानकारी*
✍️(2)
*मऊगंज जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं महिला बाल विकास जिला के भी पदाधिकारी रहे उपस्थित एवं समस्त आंगनबाड़ी एवं सहायिका भी चर बढ़कर रंगोली बनाए और ली भाग*
*मऊगंज में बस स्टैंड में बीती रात युवक की बस स्टैंड मऊगंज में नृशंस हत्या के बाद थाने में सब लेकर परिजन पहुंचे एवं डायल हंड्रेड पुलिस और अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही को लेकर उठ रहे सवाल वही मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के तलाश में जुटी मऊगंज पुलिस*
✍️(3)
*जिले में हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ दानपेटी भी उठा ले गए चोर देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ी पुल के समीप हुई घटना पुजारी ने पुलिस को दी घटना की सूचना*
*जिले में छात्रावासों की स्थिति है दैनी छात्रवास के संचालक करते हैं मनमानी वहीं सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास पिपराही के अधीक्षक की मनमानी बच्चों पर पड़ रही भारी अधीक्षक द्वारा बच्चों को सही से नहीं दिया जा रहा*
✍️(4)
*नाश्ता मध्यान्ह भोजन और नहाने का सामान हफ्ते में एक दिन 5 मिनट के लिए छात्रावास में दिखाई देते हैं अधीक्षक परेशानियों के बीच आदिवासी छात्रावास के बच्चे परेशानी महसूस कर रहे हैं*
*जिले में हनुमाना क्रमांक एक परियोजना अधिकारी की मनमानी की वजह से गर्भवती महिला एवं पोषण आहार के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है* *
*साथ में फील्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी कर रहे मनमानी और कांगजी कोरम पूरा करने में दिख रहे*
✍️(5)
*हनुमाना महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जब चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो हनुमाना परियोजना अधिकारी गोलमोल का जवाब देते हुए नजर आए*
*रीवा जिला में आवास योजना का लाभ देने के नाम पर लगाया अगुठा 15,000 आजम पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत रोजगार सहायक पर रुपए निकालने का आरोप दिए गए जांच के आदेश*
*आप जनता करती है सवाल रीवा नायब तहसीलदार को हटाने और 7 सूत्री मांगों को लेकर भाजपा नेता बैठे आमरण अनशन पर भाजपा सरकार में ही भाजपा का नेता समस्याओं को लेकर आखिर क्यों बैठा आमरण अनशन मे*