शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद एवं एचडब्ल्यू सी स्वास्थ्य केंद्र छरछेद्द के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीसीद के प्रांगण पर विश्व एड्स जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन....

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद  एवं एचडब्ल्यू सी  स्वास्थ्य केंद्र छरछेद्द के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीसीद के प्रांगण पर विश्व  एड्स जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन....
कसडोल । आज विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसीद  एवं एचडब्ल्यू सी  स्वास्थ्य केंद्र छरछेद्द के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीसीद के प्रांगण पर विश्व  एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के रूप में सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.एस चौहान एवम अन्य गढ़मान्य की गरिमामय उपस्थिति में सादर संपन्न हुवा । सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिसिद के छात्र-छात्राओं की विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई गांव में भ्रमण किया गया एवं विभिन्न कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में नाट्य नृत्य एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं श्रीमती मंजू बंजारे, श्रीमती आर वर्मा शिक्षक श्री एम एल पटेल कैलाश यादव प्रदीप कुमार पटेल जी आर जसवाल श्रीमती डी.साय. एवं पीएल भारती तथा स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम मनोज मिश्रा एवं श्री कुशल प्रसाद साहू आर एच ओ छरछेद स्वास्थ्य केंद्र राजेश कुमार देवांगन लैब टेक्नीशियन धनेश्वर प्रसाद पटेल काउंसलर एचआईवी एवं श्री योगेश पटेल टीवी एंड एचआईवी को ऑर्डिनेटर श्रीमती स्वती वर्मा ब्लाक कोऑर्डिनेटर एवं श्रीमती सावित्री केवट मितानिन प्रशिक्षक उपस्थित थे ।

इनका रहा विशेष सहयोग
 
डॉक्टर सुरेंद्र दिव्यकार , डॉ शिवांश देव धावलकर ,कुशल साहू सलाहकार युथ क्लब समिति कसडोल एवम  (RHO) छरछेद,बलराम साहू ,प्रदीप पाठक ,इन सभी का सहयोग प्रदान मिला और एक सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095