बिग बॉस में उमड़ा आंसुओं का सैलाब, कैमरे पर टूटी कंटेस्टेंट्स की हिम्मत, दर्द बयां कर बोले- खुद को थप्पड़ मारने का...
लड़ाई-झगड़े के लिए मशहूर बिग बॉस में इस बार आसुओं का सैलाब उमड़ता दिखाई देगा. घर के अंदर कैद हुए इन सेलेब्स को 9 हफ्ते बीत चुके हैं.
अपने परिवार, सोशल मीडिया, दूनिया की हलचल से दूर सभी घरवाले घर के अंदर ही दिन बिता रहे हैं. ऐसे में किसी का भी मानसिक तनाव से जूझना जाहिर सा है. इसलिए ...
शायद बिग बॉस ने एक ऐसे सेशन रखा, जहां घरवालें अपने दिल की बातें खुलकर कह सकें.