कनाडा में रहने वाली टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर की मौत हो गई है. उनकी उम्र 21 साल थी. मेघा के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बुरी खबर को शेयर किया है. जुलाई 2022 में मेघा ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. उनका अचानक जाना परिवार और फैंस के लिए हैरान करने वाला और दुखदायी है.

कनाडा में रहने वाली टिकटॉक स्टार मेघा ठाकुर की मौत हो गई है. उनकी उम्र 21 साल थी. मेघा के परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बुरी खबर को शेयर किया है. परिवार ने बताया कि मेघा की मौत 24 नवंबर की सुबह अचानक हुई थी. उनका यूं अचानक चले जाना लोगों के चौंकाने वाली बात है. किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है.
अचानक हुआ स्टार का निधन
मेघा ठाकुर के पेरेंट्स ने अपने पोस्ट में बताया, 'बहुत भारी मन के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी जिंदगी की रोशनी, हमारी प्यारी और खूबसूरती बेटी मेघा ठाकुर अचानक हमें छोड़कर चली गई है. उनका जाना सभी के लिए शॉकिंग है. नवंबर 2022 को सुबह के समय उनका निधन हुआ.'
उन्होंने आगे बताया, 'मेघा एक आत्मविश्वास से भरी और स्वतंत्र लड़की थी. उन्हें हम सभी बेहद मिस करेंगे. वो अपने फैंस से बहुत प्यार करती थी और वो चाहती होग...