बांग्लादेश दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने अपना आगाज हार के साथ किया है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका में खेला गया. मैच काफी रोमांचक हुआ, जिसमें मेजबान बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की.
दरअसल, यह मैच कुछ ऐसा हुआ, जिसमें बतौर विकेटकीपर खेल रहे भारतीय प्लेयर केएल राहुल एक पल में हीरो से विलेन बन गए. मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की थी. तब टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था.
उस स्थिति में केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और दमदार फिफ्टी लगाई. उन्होंने 70 बॉल पर 73 रन जड़ दिए और टीम इंडिया को 186 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. जबकि शिखर धवन 17 बॉल खेलकर सिर्फ 7 रन ही बना सके. कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन, तो कोहली ने 9 रन ही बनाए. ऐसे में राहुल फैन्स के बीच हीरो बन गए थे, क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया को कुछ अच्छे स्कोर तक तो पहुंचा ही दिया था.
आखिर में मिराज का कैच छोड़ राहुल बन गए विलेन
मगर मैच के आखिर में जब भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ एक ही विकेट की तलाश थी, उस वक्त राहुल अपनी ही टीम के लिए विलेन साबित हो गए. उन्होंने आखिरी मौके पर मेहदी हसन मिराज का आसान सा कैच छोड़ा दिया था. इसके बाद ही नंबर-8 पर बैटिंग करने आए मेहदी हसन ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और नाबाद 38 रन बनाते हुए बांग्लादेश टीम को एक विकेट से मैच जिता दिया.
यदि राहुल यह कैच लेते तो बांग्लादेश ऑलआउट हो जाती और टीम इंडिया यह मैच 31 रनों के अंतर से आसानी से जीत सकती थी. जब यह कैच छूटा था, तब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी. कैच छूटने के बाद मिराज ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ नाबाद 51 रनों की पार्टनरशिप की और मैच ही पलट दिया.