पत्रकार विरेन्द्र सोनी जी की सुपुत्र एवं भाजपा नेता लिंगेश्वर भोय की सुपुत्री के शादी समारोह में पहुंचे भाजपा के दिग्गज
जगन्नाथ पाणिग्राही,गोपिका प्रमोद गुप्ता,चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही,जुगल अग्रवाल समेत अन्य ने नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले सोनू और ऋतंभरा को दी शुभाशीर्वाद
सरिया। इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रसिद्ध संवाददाता सरिया नगर निवासी विरेन्द्र स्वर्णकार जी के सुपुत्र चिरञ्जीव सोनू तथा जनपद पंचायत बरमकेला के भूतपूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता ग्राम साॅंकरा निवासी लिंगेश्वर भोय जी के सुपुत्री सौभाग्य कांक्षिणी ऋतंभरा के वैवाहिक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेतागण शामिल हुए।
इस मौके पर सभी ने स्वर्णकार परिवार व भोय परिवार द्वारा आयोजित आशीर्वाद समारोह में भाग लिया और नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने जा रहें सोनू स्वर्णकार एवं ऋतंभरा भोय को उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर आशीर्वाद दिया।
इस दौरान प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं महासमुंद जिला भाजपा संगठन प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही,जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री गोपिका प्रमोद गुप्ता,सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही,जिला सह संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ जुगल किशोर अग्रवाल,मोहन नायक देवगांव,आनंद साहा,राजेंद्र चौहान,अलेख दास सहित अन्यान्य जन मौजूद थे।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖