मुकेश तिवारी सुनामी छत्तीसगढ़ वेबसाइट में एडिटर इन चीफ के पद पर कार्यरत हैं। यह पिछले 7 सालों से प्रिंट, टीवी, वेब (डिजिटल मीडिया) में काम कर रहे हैं। मूलत: मध्यप्रदेश के रीवा के निवासी हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में प्रिंट मीडिया (प्रखर वल्ड) से की थी। इसके बाद द न्यूज इंडिया, सुनामी टाइम्स, इंडियन न्यूज टीवी, जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के लिए काम किया। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, खेल, क्राइम, देश-विदेश, लाइफस्टाइल, हेल्थ) आदि पर रिपोर्टिंग का अनुभव है, साथ ही एडिटिंग का कार्य कर चुके हैं। श्री तिवारी की खेल राजनीति और हेल्थ, भविष्यफल, विषय पर शानदार पकड़ है।
Tags
टीम