✍️(1)
मऊगंज में मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री ने आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया से की पत्रकार वार्ता पत्रकार वार्ता में दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने मऊगंज के विकास की कई योजना को गिनाते हुए
अपने शब्दों में मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने कहा कि पत्रकारों के सहयोग से जहां कहीं कमी होती है उस पर भी अमल किया जाता है और समस्या का समाधान हो जाता है वही उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि मऊगंज में गुंडागर्दी एवं नशाखोरी में भी अंकुश लगा है
क्योंकि इससे पहले थाना में f.i.r. होना मुश्किल होता था लेकिन आज यह समस्या कहीं भी नजर नहीं आ रही है वही मीडिया वालों ने पत्रकार वार्ता में मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री से सवाल करते हुए
कहा कि मऊगंज में रोजगार और उद्योग धंधे के लिए आपने क्या काम किया है तो मऊगंज विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल ने अपने शब्दों में कहा कि जल्द ही मऊगंज क्षेत्र में इतनी पड़ी है जमीन की जल्द ही उद्योग एवं फैक्ट्री लग जाएगी जिससे मऊगंज का राजस्व बढ़ेगा और मऊगंज जिला बनेगा इसके लिए हम मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में भी इस बात को रखा हूं और जनता की आस अवश्य पूरी होगी
✍️(2)
रीवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में शहर के थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्र नाथ शर्मा समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता विश्वविद्यालय थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी
चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पांडे अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी के साथ शहर के व्यस्ततम स्थानों पर भ्रमण कर असामाजिक तत्व एवं आवारा घूमने वाले व्यक्तियों को समझाइश दी गई भ्रमण के दौरान सिरमौर चौराहा मे शराब दुकान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे शराब खोरी करने वालों पर पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की कार्रवाई वही समान थाना क्षेत्र समान नाका में शराब दुकान के सामने ओवर ब्रिज के नीचे शराब खोरियों का मजमा लगा था पुलिस ने शराबियों को भगाया एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी ने शराब दुकान दार को चेतावनी दी कि दुकान के बाहर कोई भी शराब पीते पाया गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी
✍️(3)
हनुमना थाना प्रभारी के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के गम्भीर मामले में जांच के आदेश ...हाईकोर्ट ने 15 दिन में पुलिस अधीक्षक से मांगी रिपोर्ट
पेट्रोल डीजल ईंधन मामले में केन्द्र सरकार ने देशवासियों को दि राहत
*₹9.50 रूपये पेट्रोल और ₹6.50 रूपये डीजल हुआ सस्ता
आज मध्यरात्रि से नई दर होगी लागू
*रीवा, महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ, बच्चों को बताया नशे के दुष्परिणाम
महिलाओं के प्रति सम्मान और नशे से दूर रहने की दिलाई गई शपथ
✍️(3)
रीवा में नशे के खिलाफ सड़क पर छात्र : आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक का मंचन
नाटक में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव का किया गया मंचन, नशा न करने की लोगों को दिलाई शपथ
जेल से फरार हुआ बंदी मचा हड़कंप: 21 फिट ऊंची दीवार फांदकर बंदी उपजेल से हुआ फरार, तलाश जारी.
आबकारी के मामले में 2 माह से जेल में बंद था फरार बंदी, सुबह बंदियांे की गिनती के बाद भागा
✍️(4)
मऊगंज क्षेत्र में नल जल योजना एवं जल मिशन योजना के तहत ठेकेदार को शिक्षा विभाग में पाइप टंकी लगाने के लिए जिला से सौंपा गया था वही जब भी बी आर सी एवं डीईओ से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो बीआरसी और डीईओ दोनों हाथ खड़ा करते हुए कहे कि हम लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है
अब मामला इस बात पर अटका है कि जिला शिक्षा अधिकारी भी इसी तरीके से जवाब देंगे क्योंकि बच्चे आज भी पानी के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं सरकार की राशि खर्च तो की गई लेकिन बच्चों के नसीब में नहीं आया पानी लेकिन जब हेड मास्टर एवं शिक्षकों से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो हेड मास्टर एवं शिक्षक हाथ खड़े करते हुए कहा कि जहां कहीं यह नल जल योजना के तहत जिला से ठीका देने के बाद लगा गया है तो कहीं भी संचालित नहीं है वही पीएचई विभाग के जब कर्मचारियों से इस बारे में चर्चा किया गया तो पीएचई विभाग के कर्मचारी भी गोल मोल का जवाब देते नजर आए
✍️(5)
सरकार द्वारा बल्कि पूरे प्रदेश में गौमाता की रक्षा के लिए एक बेहतर योजना ग्राम पंचायतों के लिए लाखों लाख रुपए सरकार खर्च तो की गई है लेकिन आज भी आवारा पशुओं के आतंक से अन्नदाता बर्बाद होता दिख रहा है और वही जब दूसरे तरफ मुंह मोड़ कर देखते हैं तो सड़कों पर आवारा पशुओं के झुंड के वजह से आम जनता एवं राहगीरों की जिंदगी लगी दाँव में बल्कि कई लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं अब सवाल इस बात का है कि जब वरिष्ठ समाजसेवी एवं आम जनता से इस पर चर्चा करने की कोशिश की जाती है तो अपने शब्दों में कह रहे हैं कि वास्तव में सरकार योजना तो बनाती है लेकिन क्रियान्वयन ना होने की वजह से आम जनता राहगीर एवं अन्नदाता आज भी परेशानी महसूस कर रहे हैं