एंटरटेनमेंट डेस्क । सालों पहले फिल्मी दुनिया छोड़कर जा चुकी एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सुनाती रहती है। वह कई बार सलमान खान (Salman Khan) पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। एक बार फिर सोमी सामने आई और उन्होंने सलमान का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया। उन्होंने सलमान के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पोस्ट की, जिसमें सलमान उन्हें गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लंबे चौड़ी पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में सोमी ने सलमान पर मारपीट करने, सिगरेट से जलाने और धमकियां तक देने जैसे आरोप लगाए। हालांकि, पोस्ट में उन्होंने कहीं भी सलमान का नाम नहीं लिखा। बता दें कि इस पोस्ट को उन्होंने थोड़ी देर बाद डिलीट कर दिया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सोमी अली फिल्म मैंने प्यार किया देखकर मुंबई सलमान खान से शादी करने आई थी। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो पाई, लेकिन सोमी को फिल्मों में काम करने का मौका मिला, पर इंडस्ट्री में वह अपनी पहचान नहीं बना पाई। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई।
कुछ सालों पहले दिए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद से समय-समय पर अपनी पोस्ट के जरिए सलमान के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करती रही हैं।
हालिया पोस्ट में उन्होंने लिखा- "अभी भी बहुत कुछ होने वाला है। मेरे शो को इंडिया में बैन करवा दिया गया और फिर मुकदमा लगाकर मुझे धमकी भी दी गई। तुम कायर आदमी हो। अगर तुम मुझे वकीलों का डर दिखाकर धमकाओंगे तो यहां मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए 50 वकील खड़े हैं। वो सभी मुझे सिगरेट से जलने और फिजिकल एब्यूज से बचाएंगे, जो तुमने मेरे साथ सालों तक किया है।"
सोमी अली ने पोस्ट में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- "उन सभी फीमेल एक्टर्स को शर्म आनी चाहिए, जो महिलाओं के साथ मारपीट और हिंसा करने वाले इस आदमी को सपोर्ट करती हैं। तुम्हें सपोर्ट करने वाले मेल एक्टर्स पर भी लानत है और ध्यान रखना तुमने अपना इन्सोल पहना है क्योंकि तुम्हारा कद 5 फीट 6 इंच ही है। अब ये आर-पार की लड़ाई है"। हालांकि, पूरी पोस्ट में उन्होंने सलमान के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया है, लेकिन शेयर पोस्ट में उनके साथ वाली फोटो शेयर की है।