मुख्यमंत्री ने किया संभाग स्तरीय सी-मार्ट का लोकार्पणसी-मार्ट के जरिए होगी महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री,,

मुख्यमंत्री ने किया संभाग स्तरीय सी-मार्ट का लोकार्पण
सी-मार्ट के जरिए होगी महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री,,

पहले ही दिन 35 हजार से ज्यादा की कमाई

*मुख्यमंत्री ने 296 हितग्राहियों के खातों मेें डाले 1.2 करोड की राशि*
 
बिलासपुर, 2 दिसम्बर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के जरिए वन विभाग कार्यालय के सामने स्मार्ट रोड पर नवनिर्मित सी-मार्ट का लोकार्पण किया। लगभग 57 लाख रूपये की लागत से 4 हजार वर्गफीट एरिया में इस सम्भाग स्तरीय मार्ट का निर्माण किया गया है। पहले ही दिन सीमार्ट में 35 हजार से ज्यादा की सामग्री विक्रय की गई। उन्होंने वन विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 296 हितग्राहियों के खाते में 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा की  राशि अंतरित की।  लोकार्पण समारोह में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, पीएचई मंत्री श्री रूद्रकुमार गुरू एवं विधायक श्री शैलेश पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे।
बिलासपुर में इस अवसर पर आयोजित समारोह में महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, एपेक्स बैंक अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती हेमकुंवर, उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण, श्री अभयनारायण राय, उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड श्री राजेन्द्र धीवर, जिला अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, अरपा विकास प्राधि सदस्य नरेन्द्र बोलर, सीसीएफ राजेश चंदेल, कलेक्टर सौरभकुमार, डीएफओ कुमार निशांत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं स्व सहायता समूह के सदस्य शामिल हुये।
          मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बिलासपुर के प्राईम लोकेशन में विशाल सीमार्ट खुल जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि  अब उत्पादों की बिक्री की समस्या नहीं रहेगी। सीमार्ट में ग्राहकों और स्व सहायता समूह की महिलाओं को आसानी से बाजार उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं उन उत्पादों का निर्माण करें जिसकी बाजार में ज्यादा मांग हो। नया उत्पाद बनाने के पहले उसका बाजार में स्थिति कैसे होगी, इसका सर्वे कर लें । सी मार्ट के जरिए महिलाओं को उत्पाद की बिक्री के लिए बाजार मिला है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चकरभांठा पंचायत की महिला समूह के सदस्य श्रीमती सीमा तिवारी एवं सरकण्डा स्व सहायता समूह की सदस्य सरिता सूर्यवंशी से बातचीत कर उनसे अनुभव साझा किये। अनुभव इससे उनकी आमदनी में वृद्धि के साथ रोजगार का अवसर भी मिला है। वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के विशेष अभिरूचि से छ.ग. राज्य के बिलासपुर संभाग में सी-मार्ट की स्थापना कर सुदूर वन क्षेत्रों के वनोत्पाद को छ.ग. हर्बल्स एवं जिला प्रशासन के अधीन कार्यरत् समूहों एवं ग्रामीणजनों द्वारा निर्मित उत्पादों को शहरी बाजार में मार्केटिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बिलासपुर नगर एवं संभाग में बहुप्रतिक्षित सी-मार्ट का लोकार्पण होने से आमजनों में काफी उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इस सी-मार्ट के संचालन के लिए छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर को अधिकृत किया गया है। सी-मार्ट में 66 स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार कलेक्टर सेक्टर अंतर्गत 319 उत्पाद, छ.ग. हर्बल्स के 143 उत्पाद, हस्तशिल्प बोर्ड के 40 उत्पाद, हथकरघा के 32 उत्पाद, माटीकला बोर्ड के 3 उत्पाद कुल 537 उत्पाद सहित प्रथम तल पर एफएमसीजी के 360 से अधिक उच्च गुणवत्ता के उत्पाद आज से आमजनों के विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगा। पहले दिन लगभग 35 हजार रूपए से ज्यादा की बिक्री हुई। जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहद, ऑवला जूस, बेल जूस, त्रिफला चूर्ण, जामुन जूस इत्यादि उत्पाद सी-मार्ट से खरीदा गया। बिलासपुर वनमण्डल क्षेत्र के अंतर्गत शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कुल 53 हितग्राहियों को 63.80 लाख रू. का वितरण सीधे संग्राहक के खातों में भुगतान पूर्व में किया गया है तथा आज के इस लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिला यूनियन के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को 17.20 लाख रू. का भुगतान सीधे संग्राहक के खाते में वितरण किया गया है। इसी प्रकार शासन के अन्य योजनाओं की भी राशि संग्राहकों को सीधे उनके खातों में राशि अंतरित किया गया। 
पटेल/9/1051
--00--

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095