कसडोल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस के अवसर पर भव्य बाईक रैली एवं शोभायात्रा दिनाँक 26.12.2022, दिन-सोमवार स्थान- वट विश्राम गिधौरी से सेमरा, बलौदा, हसुवा, तेंदूभाठा, टुण्डरा, खपराडीह, कुम्हारी, होते हुए शिवरीनारायण में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसमे राजा कश्यप नवागढ़ प्रखंड संयोजक ,ओमकार साहू नवागढ़ प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख,दीपक सोनी संयोजक गिरौद पूरी परिक्षेत्र नरोत्तम साहू (नयन साहू) नवागढ़ प्रखंड सुरक्षा प्रमुख नरेश कुम्हार छोटू वर्मा ,मलिकराम, सरस साहू, ऋतुराज भैना, सभी बजरंगी भाई उपस्थित थे।