अकलतरा बलौदा मुख्य मार्ग स्थित रूद्र मेडिकल एवं दवाखाना कोटगढ़ के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें डॉ पंकज कैवर्त्य एवं ग्रामवासी किशन केवट, सीताराम केवट, बहोरन साहू, मनहरण श्रीवास, लक्ष्य केवट, खेल सिंह,यश केवट, निधि एवं स्कूली बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें डॉ पंकज कैवर्त्य के द्वारा ध्वजारोहण एवं मिठाई वितरण किया गया
रूद्र मेडिकल एवं दवाखाना कोटगढ़ के तत्वाधान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया
by Mukesh tiwari
-
0