सुनामी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ ।। न्यू मॉडर्न स्कूल चांटीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस,,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोहा,,
बिलासपुर। गणतंत्र दिवस समारोह न्यू मॉडर्न स्कूल चांटीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती किरण सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती प्रतिमा का पूजन कर देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित प्राध्यापक गण, अभिभावक और स्थानीय जनमानस ने राष्ट्रीय गान गाया । उसके उपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से प्रेरित आकर्षक रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे उपस्थित सभी ने मुक्त कंठ से सराहा। कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान वितरित किया। समारोह में प्राध्यापक, प्राध्यापिका श्री दिनेश साहू, श्रीमती नमिता ओझा, प्रधानाचार्य श्रीमती काजल भट्टाचार्य, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, बसंती साहू, कविता कौशिक सहित अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश साहू ने किया।