श्रद्धांजलि देने ग्राम दुलोपाली पहुंचे जगन्नाथ पाणिग्राही समेत भाजपा के अन्य नेतागण....
सरिया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के लेन्ध्रा मण्डल के अंतर्गत ग्राम दुलोपाली निवासी जनपद पंचायत के सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्व.श्री स्व.विपीन बिहारी पण्डा जी के दशकर्म कार्यक्रम में भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही,रामकृष्ण नायक,कैलाश पण्डा,चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही,भूतनाथ पटेल,मोहन पटेल,अशोक भोई,दयाराम चौधरी,भोजराम पटेल,दयानिधि चौधरी एवं जयराम पण्डा के साथ अन्याय कार्यकर्ता पहुंचे।
उन्होंने दिवंगत स्व.श्री विपीन बिहारी पण्डा जी के तैल चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किया और अपनी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया।
तथा इस दारूण वियोग के मौके पर भाजपा नेताओं ने दुखी परिवार को विपत्ति की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने को कहा और उन्हें ढांढस बंधाया।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖