सिमगा ब्लॉक पहुंचा संतोष यदु का मोर संग चलाव आही नवा बिहान यात्रा.... शिवसेना नेता संतोष यदु के मोर संग चलव आही नवा बिहान पदयात्रा के आज तेरहवा दिन ....पदयात्रा को मिल रहा भारी समर्थन संतोष यदु के साथ काम करने ग्रामीण हो रहे उत्साहित... लगातार बिना रूके बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के पूरा 306 गाव में यह यात्रा पहुंचेगी.......हमारी यात्रा गैर राजनितिक यात्रा हैं सभी समाज व संगठन के लोग हो रहे हैं शामिल : संतोष यदु

सिमगा ब्लॉक पहुंचा संतोष यदु का मोर संग चलाव आही नवा बिहान यात्रा 

शिवसेना नेता संतोष यदु के मोर संग चलव आही नवा बिहान पदयात्रा के आज तेरहवा दिन

पदयात्रा को मिल रहा भारी समर्थन संतोष यदु के साथ काम करने ग्रामीण हो रहे उत्साहित 

लगातार बिना रूके बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के पूरा 306 गाव में यह यात्रा पहुंचेगी

हमारी यात्रा गैर राजनितिक यात्रा हैं सभी समाज व संगठन के लोग हो रहे हैं शामिल : संतोष यदु 

बलौदाबाजार। शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु ने आज मोर संग चलव आही नवा बिहान यात्रा के तेरहवा दिन सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लावर ,भाटापारा ,से प्रारंभ किया गया जो
खरगाड़ी,लावर,भाटापारा,नेवधा, हथबंद,उड़ेला,धोधा,केसली,खिलोरा, कुकराचुंदा ,जांगड़ा,पौसरी मोहभठा,करेली,बिलाईडबरी,
भैसा,नयापारा,बिटकुली,भटभेरा,सकरी,मुड़पार,जरोद से जहा सभी ग्रामीणों में जा कर संकृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ से जुड़े हास्य नाटक के माध्यम से बलोदाबाजार विधानसभा क्षेत्र की जनताओं को जन जागरण किया जिसमे  चौक चौराहों में अतिसबाजी करते फूलमाला से स्वागत कर गांवों के मुख्य चौक पर छत्तीसगढ कि परम्परागत सांस्कृतिक नुक्कड़ नृत्य के माध्यम से जन जागरण यात्रा किया जा रहा हैं । संतोष यदु से ग्रामीण गर्म जोशी से मुलाकात कर रहे हैं और संतोष यदु को  मंच पर सुनकर लोग प्रभावित होकर के युवाओ ने शिवसेना की प्राथमिक सदस्यता ली और मोर संग चलव आही नवा बिहान यात्रा मे शामिल हुए । शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु को भी ने चार कदम चल यात्रा मे भाग लिए जिसके लिए यदु जी ने सभी का आभार व्यक्त किया  जिसमे प्रमुख रूप से बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष मनहरन साहु जिला महासचिव भीखम यदु ,ओमकार वर्मा ,जिला सचिव राजेश धृतलहरे जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु रामसिंग सोनवानी, रोहित देवांगन जिला प्रवक्ता रामेश्वर जांगडे,कामगार सेना जिलाध्यक्ष शिवचंद निर्मलकर ,बद्री प्रसाद वर्मा सिमगा ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल ,दीपक वर्मा, हितेश्वर कलिहारी  ,प्रतिक राव ,सुर्या प्रताप साहु ,  हरिओम ,संतोष यदु , जितेंद्र साहू, शंकर ध्रुव ,दिनेश यादव ,गुुलशन वर्मा,दादू यादव ,ओमप्रकाश ध्रुव,लेखपाल देवांगन , जागेश्वर साहू ,एवं सैंकड़ो समर्थक शामिल हुए।

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095