✍️(1)
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने पांचवी तक के छात्रों को दी बड़ी राहत 7 जनवरी तक स्कूलों अवकाश घोषित किए हैं।
जिले में शीतलहर एवं न्यूनतम तापमान में अत्यधिक गिरावट होने की संभावना व कोहरे में न्यूनतम बिजबिलटी 100 मीटर से कम होने के चलते
छात्र,छात्राओं के स्वास्थ्य एवं यातायात में प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है
✍️(2)
रीवा में जाड़े ने जकड़ा: सिर चढ़ी सर्दी पारा जमी पर, प्राइमरी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी,
आगनवाड़ी केंद्रो का भी समय बदला, सुनी पड़ी सड़के, कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित,
रीवा में ठंड का कहर , 1 दिन में दर्जन भर से अधिक लकवा के शिकार हुए लोग पहुंचे अस्पताल
हार्ट अटैक के मरीजों की बढ़ी संख्या, डॉक्टरों ने दी सलाह ब्लड प्रेशर के मरीज करें अपना बचाओ
✍️(3)
रीवा जिला में अन्नदाता ओं के लिए सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्रों में तरह तरह की सुविधाएं तो दी गई है
लेकिन समिति प्रबंधकों की मनमानी की वजह से अन्नदाता समस्याओं से जूझ रहा है
वहीं एक सबसे बड़ा खुलासा हो रहा है कि किसानों को 40 किलो देने के बजाय 41 किलो समिति प्रबंधकों द्वारा ली जा रही धान अन्नदाताओ से
अब सवाल इस बात का है कि 41 किलो धान यानी 500 ग्राम बोरा होगा 500 ग्राम समिति के प्रबंधक का होगा या फिर किस खाते में किसानो के खून पसीना बहाने के बाद तैयार होती हैं फसल
जब अन्नदाता ओं से जानकारी ली गई तो अन्नदाता ओं ने अपने शब्दों में कहा कि 500 ग्राम यानी कई हजार कुटांल धान की खरीदी समितियों में की जाती है
✍️(4)
अगर 500 ग्राम का गुणा किया जाए तो लाखों लाख रुपए का भुगतान समिति प्रबंधक एवं जिला के अधिकारियों द्वारा राशि को किस खाते में डालेंगे
यह सवाल किसानों का है और किसानों ने कहा हमे यह पता नहीं है कि किस खाते में राशि या धान कहा जमा होगी
लेकिन यह खुलासा होगा तो बड़ा खुलासा हो सकता है क्योंकि खून पसीना बहा कर अन्नदाता धान समितियों में तो ले जा रहा है
लेकिन 500 ग्राम धान किसानों से ली जा रही है और वह 30,000 40000 कुंटल बिकने के बाद 500 का गुणा करने पर बहुत सारी राशि होगी
और यह खेल रीवा जिला के सभी समिति प्रबंधकों द्वारा लगातार हो रही है जिससे किसान बेचारा कहां लगाए गुहार
✍️(5)
सीगरौली: कलेक्टर साहब मैं जिंदा हूँ, पटवारी साहब ने मुझे मरा हुआ घोषित कर दिया, कलेक्टर के पास पहुँचा फरियादी
सीधी जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन देवेंद्र सिंह को संयुक्त संचालक स्वास्थ्य रीवा संभाग रीवा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। जेडी के इस नोटिस के बाद सीधी जिला अस्पताल में हलचल तेज हो गयी है।
रीवा में ठंड की ठिठुरन के बीच ढ़हाया गया अतिक्रमण, अब खुले आसमान के नीचे रहेंगे पीड़ित,
बे घर हुए परिवार का आरोप बिना सूचना और नोटिस के ढ़हाया गया उनका मकान,