बिलासपुर / खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम रोकने के लिए ग्राम सेंदरी, निरतु, कोनी, मंगला, सकरी, सहित लोफंदी क्षेत्रों की सघन जाँच करते हुए अवैध खनिज परिवहन के कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गये जिनमे 09 प्रकरण रेत एवं 01 प्रकरण मिट्टी ईंट का दर्ज किया गया। उपरोक्त सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
Tags
news