नशे के सामान के अवैध व्यापार करने वालो के अवैध नशीली दवाई "कोडिन सिरप" की अब तक़ की सबसे बड़ी खेप* *जप्त* *चार आरोपी गिरफ्तार*

*Civilline* *updates*

 *नशे के सामान के अवैध व्यापार करने वालो के अवैध नशीली दवाई "कोडिन सिरप" की अब तक़ की सबसे बड़ी खेप* *जप्त* *चार आरोपी गिरफ्तार* 

***वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस महानिरीक्षक महोदया ने नशे के विरुद्ध कारगर कार्यवाही करने का आदेश जिले के सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था. जिसके परिपालन में सिविललाइन पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है.

इसी आदेश के अनुक्रम में अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पोलीस अधीक्षक सिबिललाइन के मार्गदर्शन में सिविललाइन पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कारवाही ndps act के तहत की गई है.

 *आरोपी* 
 *1* .महेंद्र साहू पिता किशन साहू पेण्ड्री, जांजगीर.(डीलर मुख्य आरोपी )

 *2* .सत्यनारायण अग्रवाल पिता बजरंग लाल ससहा पामगढ जांजगीर (वितरण करने वाला आरोपी )
 *3* .रोशन लाल मिश्रा पिता बद्री खुशीविहार कॉलोनी, तिफरा सिरगिट्टी (ट्रांसपोर्टर, बीच बीच में आरोपिओ को सप्लाई करता था )
 *4* .राजकुमार केवट पिता दुखीराम ससहा पामगढ (मुख्य आरोपी का सहयोगी, ग्राहकों को वितरण )

 *घटनास्थल* 
महाराणा प्रताप चौक पास, व्यापार विहार रोड, बिलासपुर.

 *जप्ती*

 *8400* नग *कोरेक्स* ( chlorpheiramine maleate codeine phosphate syrup maxcoff syrup)सिरप की अवैध बड़ी मात्रा

 *70* *कार्टून* *जप्त*
खाकी रंग के कार्टून में अवैध मादक पदार्थ
 *मसरूका 14 लाख करीबन* (प्रिंट रेट )


***आरोपिओ द्वारा 100 कार्टून मंगाया गया था जिसमे राहुल ट्रांसपोर्टर ने एक एक दो दो करके नशे का सामान बेचने को उपलब्ध कराया. बाकी कार्टून छुपाकर अपने गोडाउन में रखा रहा. ग्राहक उपलब्ध होने पर सम्पर्क करके नशीली सीरप को बिक्री वास्ते ले जाया जाता था.

***आरक्षक सरफराज की सूचना पर बड़ी कार्यवाही

***अवेध नशे का सामान लाने ले जाने के लिए बिना नंबर के स्प्लेंडर प्लस का उपयोग

पहले मुख्य आरोपी को बिक्री करते रंगे हाथो घटनास्थल पर रेड करके पकड़ा गया. बाद उसके मेमोरांडम कथन आधार पर अन्य आरोपी तक़ पुलिस पहुंच सकी.

 *योगदान* :-
थाना प्रभारी के साथ Si khare, asi manhar, c sarfraj, davend dube, rajesh naarang, vikash yadav,के साथ समस्त सिविललाइन पुलिस...

आरोपिओ ने कहाँ से ये अवैध नशे की सिरप मंगाई, उसके लिए पूछताछ विस्तृत कि गई है जिसमे चेन्नई से तार जुड़े होने की जानकारी मिली है.

आरोपिओ ने ट्रांसपोर्ट स्लिप को फाड़ दिया है.

 *रायपुर में ट्रांसपोर्ट कराया गया
 चेन्नई में कंपनी होने की जानकारी मिली है. उत्तराखंड में मेडसिन की फैक्ट्री होना बताता गया है.*

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095