रविवार की खास खबर
✍️1
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ग्राम पंचायत रामपुर देवधरानाथ की बाउंडृरी का किए भूमि पूजन
ग्राम पंचायत रामपुर में भाजपा के पदाअधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे उपस्थित और कई दर्जनों मुस्लिम परिवार भारतीय जनता पार्टी में लिए सदस्यता
मऊगंज विधायक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल ने प्रदर्शनी में जाकर औपचारिक किए निरीक्षण
भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रदर्शनी के संचालक कुछ समस्या भी विधायक के पास रखें जिससे दर्जा प्राप्त मंत्री ने अपने शब्दों में
कहा कि कोई भी अगर समस्या आती है तो तुरंत एसडीओपी को जानकारी दो और कार्यवाही करवाओ
✍️2
हनुमना थाने में वैश्य समाज के लोगों ने सौंपा मऊगंज एसडीओपी को ज्ञापन पत्र
कैलाशपुर में हुई महिला की हत्या के संबंध में केसरवानी समाज ने एसडीओपी से एसआईटी की जांच की मांग
✍️3
महा विद्यालय में पदस्थ एक प्राध्यापक की लिखावट में बनाए गए सारे बिल
प्राध्यापक के दावों की खुली पोल
टी आर एस कॉलेज की तर्ज पर पीजीबीटी रीवा में हुए घोटाले की पोल एक-एक करके खुलती जा रही है।
इस बार मानीटरिंग के नाम पर फर्जी बिल लगा कर, भुगतान करने का मामला उजागर हुआ है।
गौरतलब है
✍️4
कि आज अधिवक्ता उमाकांत विश्वकर्मा ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सन 2016 से 2020 के बीच महाविद्यालय से विभिन्न मदों में किये गये भुगतान की जानकारी प्राप्त की थी।
हजारों पेज की विस्तृत जानकारी में इस अवधि में हुए घोटाले की परतें परत दर परत खुलती जा रही है।
इन सारे घोटालों का सूत्रधार महाविद्यालय में लंबे समय से पदस्थ एक प्राध्यापक है, जिस पर एडूसेट कक्ष से लाखों रुपए के कीमती कैमरे चोरी करने का आरोप भी लगा था।
अधिवक्ता उमाकांत विश्वकर्मा द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त की गई जानकारी से पता चला है
कि मानीटरिंग के नाम पर विभिन्न ट्रेवल्स के फर्जी बिलों पर भुगतान किया गया है ।
✍️5
सौखी लाल शुक्ला ट्रेवलस के आठ बिल, कैलाश ट्रेवलस के नौ बिल, सुनील ट्रेवलस,ओम ट्रेवलस आदि के सभी बिल इसी
प्राध्यापक की हैंडराइटिंग से बनाकर मानीटरिंग के नाम पर लाखों रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है ।
जबकि पत्रकारों से इस प्राध्यापक ने कहा था कि एक ही बिल हमने बनाया था जो ड्राइवर लिख नहीं पा रहा था।
इतना ही नहीं निजी कारणों से ,प्रायोगिक परीक्षा लेने जाने का बिल भुगतान भी शासकीय मद से किया गया
। 20-7- 16 को यूनिवर्सिटी की दूरी 20 किलोमीटर, तो 1-11-2016 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए
✍️6
शिक्षा महाविद्यालय से पद्मधर पार्क आने जाने की दूरी 50 किलोमीटर दिखाई गई है ।
इस तरह से मानिटरिंग के नाम पर लाखों रुपए के भुगतान कर शासकीय धन की बंदरबांट की गई है।
बताया गया है कि इन सभी ट्रेवल्स के सारे बिल महाविद्यालय में पदस्थ एक ही प्राध्यापक की हैंडराइटिंग से बनाए गए हैं ।
फिलहाल शिक्षा महाविद्यालय में हुए घोटालों की जानकारी
अधिवक्ता एवं समाजसेवी उमाकांत विश्वकर्मा द्वारा जिम्मेदार विभागों को सौंप दी गई है,
✍️7
रीवा जिला के अंतर्गत नईगढ़ी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवराजपुर में अटल गौशाला में जंगली जानवर ने गौ माता को बनाया शिकार
3 वर्ष पूर्व अटल गौशाला शिवराजपुर का कराया गया था निर्माण कार्य अभी तक नहीं नसीब हुआ गौशाला को गे
8 महीने से मजदूरी नहीं मिली है हमारे परिवार का अब जीविका में भी संकट दिखने लगा है
✍️8
जैसे ही इस बात की जानकारी गौशाला संचालक विश्वकर्मा को हुई तो फोन पर ही गौशाला संचालक ने गौशाला कर्मचारियों को निकाल देने की धमकी देने लगा
ऐसी तानाशाह गौशाला संचालकों की तानाशाही की वजह से पहले तो गोवंशो को भोजन नहीं मिलता
उसके बाद जब कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता तो कर्मचारी अपनी आवाज निकाले तो उन्हें गौशाला से बाहर करने की धमकी दी जाती है
✍️9
जिससे आप गौशाला संचालक की तानाशाही का अंदाजा लगा सकते हैं
जानकारी लगते ही गौशाला पहुंचे अगस्त क्रांति मंच के संयोजक
जैसे ही इस बात की जानकारी अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी को लगी
उन्होंने तत्काल शिवराजपुर की गौशाला में पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया
✍️10
नईगढ़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष ने मामले पर गहरा दुख जताते हुए तत्काल गौशाला के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का दिए निर्देश
रीवा जिला के सभी ब्लॉकों में आज भी गौशाला ब्लॉकों में पड़ी अधूरी गौवंश दर-दर भटक रही है
लेकिन पंचायतों में गौशाला आज भी अधूरी पड़ी है और कहीं-कहीं भुगतान भी हो चुका है लेकिन गौशाला पड़ी अधूरी