मऊगंज । सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान4 मार्च को मऊगंज आएंगे। शुक्रवार को विधायक प्रदीप पटेल के साथ कलेक्टर मनोज पुष्प, जिला
पुलिस प्रमुख नवनीत भसीन, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर सौरभ सोमबड़े, मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी, हनुमना एसडीएम ए के सिंह, मऊगंज तहसीलदार, एसडीओपी नवीन दुबे, थाना प्रभारी नागेंद्र यादव समेत पार्टी के पदाधिकारी
मौजूद रहे।
विधायक श्री पटेल एवं कलेक्टर, एसपी ने बराव रोड स्थित ला कालेज के ग्राउंड का जायजा लिया। बता दें कि सीएम की सभा के लिए इसी स्थान का चयन किया गया है।
अधिकारियों ने बन रहे हेलीपैड समेत अन्य व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया।
Tags
MPCG