माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार 1 मार्च से प्रारंभ हो गई है जहां पहला पेपर हिंदी का था मऊगंज के बोर्ड परीक्षा केंद्रों में कुछ अवस्थाएं देखने को मिली पिछले वर्ष जहां मऊगंज में 5 केंद्र बनाए गए थे वहीं इस बार छात्रों की बढ़ती संख्या के बावजूद पांच परीक्षा केंद्र बनाने की जगह पर इस बार चार परीक्षा केंद्र बनाए गए जिससे छात्रों को कई परेशानियों के साथ जमीन में बैठकर परीक्षा देनी पड़ी जहां सरकार द्वारा शिक्षा डिजिटल की जा रही है अनेक तरह की शिक्षा पद्धति लागू की जा रही है वही वर्ष भर छात्र टेबल और कुर्सियों में बैठकर अध्ययन रत रहे किंतु परीक्षा जमीन में बैठकर अव्यवस्था के रूप में दी गई शिक्षा विभाग द्वारा पिछले वर्ष पांच केंद्र बनाए गए थे वहीं इस बार बढ़ती संख्या के बावजूद चार केंद्र मऊगंज में बनाए गए सभी केंद्र अध्यक्षों में नकल रोकने की दिशा में सभी छात्रों के जूते एवं मोजे बाहर उतरवा लिए गए थे उच्चतर माध्यमिक सरस्वती बाल मंदिर 482 में 9 छात्र अनुपस्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 319 में 7 अनुपस्थित कन्या हाई स्कूल में सर्वाधिक 501 में 4 अनुपस्थित आदर्श शिशु मंदिर में 340 में 9 अनुपस्थित रहे बाकी छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए
कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा प्रारंभ,,अव्यवस्था के कारण जमीन में बैठकर छात्र दे रहे परीक्षा,,
by Mukesh tiwari
-
0