सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें

सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें 

✍️1
मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त


आज 17 मार्च को रात 9:00 बजे मऊगंज पहुंचेंगे। और विश्राम गृह मऊगंज में रात्रि विश्राम करेंगे। 

अगले दिन शनिवार को विश्राम गृह मऊगंज में सुबह 8:00 बजे से कार्यकर्ता एवं आम जनता से मिलने के पश्चात मर्यादपुर गौरी में चल रही जगतगुरु श्री 

रामभद्राचार्य महाराज जी की राम कथा में सम्मिलित होंगे

✍️2
कलेक्टर मनोज पुष्प ने 19 लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया.
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर की गई यह कार्यवाही.

 रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर 


19 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन अधिकारियों के द्वारा फरवरी माह में दर्ज तथा 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण में रूचि न दिखाने पर यह कार्यवाही की गई है। 

यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
 
✍️3
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान प्रदीप दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा एसके मिश्रा, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी गोविंदगढ़ सुधाकर पाण्डेय, सहायक यंत्री पीएचई मैकेनिकल अरूण तिवारी तथा 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज महावीर जाटव को कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक एमपीआरडीसी अंशुल करोड़िया, 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा हलधर मिश्रा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम राजेश सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नईगढ़ी रामसुशील वर्मा, बीएमओ नईगढ़ी डॉ आरके पाठक, तहसीलदार जवा चन्द्रमणि सोनी, 


अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण एनएच शैलेन्द्र दुबे को भी नोटिस दिया है। कलेक्टर ने सहायक यंत्री नगर निगम पीएन शुक्ला, बीएमओ सेमरिया डॉ प्रशांत शुक्ला, वन परिक्षेत्र अधिकारी अंबुज नयन पाण्डेय, 

✍️4
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंगेव प्रमोद ओझा, बीएमओ रीवा एसडीकोल, बीएमओ त्योंथर डॉ कुंवर भाई पटेल को भी नोटिस दिया है।


लाडली बहना योजना  कागजात का होना है आवश्यक इन 5 जगह कराना होगा ई k y c तभी मिलेगा लाभ।

 समग्र आइडी आधार कार्ड बैंक पासबुक इन तीनों जगह मे नाम जन्म तिथि एवं पता एक जैसे होनी चाहिए।

 महिला की समग्र आइडी आधार में लिंक होनी चाहिए।

मोबाइल नम्बर आधार कार्ड म अपडेट होना चाहिए।

समग्र आइडी बैंक पासबुक में इकेवैसी होना चाहिए।

बैंक पास बुक खाता क्रमांक चालू होना चाहिए।

जिन महिलाएं के बैंकिंग कार्य अभी तक नहीं हुए है वह तुरंत अपडेट करवा ले अन्यथा उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा
✍️5
मऊगंज नगर में साफ सफाई व्यवस्था बेहाल नगर


 परिषद के जिम्मेदारों की अनदेखी का नतीजा वार्ड क्र 07 


इसका खामियाजा वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है इस मार्ग से गुजरना काफी जोखिम व मुश्किल भरा है । 

वैसे भी देखा जाय तो मऊगंज की सब्जी मंडी व वार्ड 08 की नाली गन्दगी से पटी और महामारी फैलाने का कर रही कार्य

Mukesh tiwari

स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- मुकेश तिवारी पता- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामगोपाल तिवारी नगर ,बिलासपुर, छ ग मोबाइल- 9174310780 ईमेल- sunaminewsmp36@gmail.com समाचार पोर्टल Sunami Chhattisgarh.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।

एक टिप्पणी भेजें

Hi

और नया पुराने

Tech

News website @999 Only
8383900865 / 6392321095
News website @999 Only
8383900865 / 6392321095