सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें
✍️1
मध्यप्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण में मऊगंज विधायक राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल ने सतना जिले में किसानों का खाद माफियाओ का जमकर शोषण किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा त्र
कि जिले के अन्नदाता एक और मौसम की मार की वजह से बेहद परेशान है वही दूसरी ओर जिले के खाद एवं उर्वरको व्यापारी डंके की की चोट पर खुल्लम खुल्ला किसानों को लूट रहे हैं ।
उर्वरक निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि सतना के द्वारा विध्या स्टील सेंटर, 6/7 ट्रांसपोर्ट नगर सतना के उर्वरक भंडार केंद्र का निरीक्षण कर घोर अनियमितताये पाई गई।
इसी तरह रेनूमल एंड संस प्रोप्राइटर नंदलाल खिलवानी जय स्तम्भ चौराहा सतना, जय बद्री विशाल, वैभव लक्ष्मी बांधी एवं अन्य के द्वारा कालाबाजारी करने की घोर अनियमितताये खुलेआम करते हुए
✍️2
मध्यप्रदेश ने उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग जिला सतना को जारी पत्र में कहा है
मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के मार्यदपुर में श्री राम कथा के सहारे मतदाताओं को साधने का हो रहा प्रयास*
मध्यप्रदेश में सात माह बाद विधानसभा चुनाव होना है जिसके आयोजन के सहारे राजनीति भी सुरु हो चुकी है जिसका ताजा उदाहरण मऊगंज विधानसभा के मर्यदपुर में देखने को मिल रहा है।
रामकथा के माध्यम से ही मतदाताओं को साधने का प्रयास किया जा रहा है
रामकथा वाचक श्री रामभद्राचार्य जी महाराज आयोजक मृगेंद्र सिंह भाजपा नेता को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा है कि आपको विधायक के रूप में देखना चाहते है।
✍️3
रामभद्राचार्य जी महाराज बोले कि कमल का फूल भगवान को चड़ता है।
वो हिन्दुओं का प्रिय होता है।इसे कांग्रेसी भाजपा का प्राचार्य मान रही है।वाहा पर मौजूद पंचरज सिंह सेंगर से बात किया तो ऎशा कौन सा आशीर्वाद है जो रामभद्राचार्य जी महाराज मृगेंद्र सिंह को दिया कि उनका टिकट भाजपा से पक्की मान रहे।उन्हें विस्तार से जानकारी दी
✍️4
रीवा जिले में अब नही करा सकते बोर। अगर कराया तो होगी कार्यवाही
जिले में अगर बोर की मशीन कहीं भी बोर करती मिली तो कलेक्टर के निर्देश पर हो सकती है कड़ी कार्यवाही
कलेक्टर आदेश के पर खनिज विभाग ने रात में की कार्रवाई || अवैध परिवहन करते 20 वाहन किये गये जप्त.
किसानों पर प्रकृति की मार || किसानों की खड़ी फसल हुई बर्बाद || लगाई सरकार से मुआवजे की गुहार.
✍️5
जिले में अन्नदाता में हर मुकाम पर परेशानियों का करता है सामना आवारा पशुओं के आतंक से किसानों की खेती एक तरफ बर्बाद होती है दूसरी तरफ प्रकृति के प्रकोप से भी किसान की फसल हो जाती है बर्बाद
Tags
news